बिग ब्रेकिंग – जानिए एनआईए की टीम क्यो पहुची खटीमा ?
एनआईए की टीम लखनऊ से पहुची कोतवाली खटीमा।
म्यांमार बंधकों के परिजनों को कोतवाली खटीमा में बुलाकर संबंध में पूछताछ की गयी।
म्यांमार में फंसे उत्तराखण्ड के लोगों को सुरक्षित वापसी को लेकर भारत सरकार ने लिया गंभीरता से ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विदेश मंत्री डॉ.एस. जयशंकर से म्यांमार में फंसे उत्तराखण्ड के लोगों की सुरक्षित वापसी का किया था अनुरोध।
उत्तराखंड के 15 से अधिक पुरुषों और नौ महिलाओं को अगवा कर उन्हें म्यांमार में कॉल सेंटरों में काम करने के लिए किया जा रहा है मजबूर।
खटीमा विकास खंड के कुटरा निवासी रोहित बोरा व गौरव बिष्ट, दीपक बोरा, ललित सोन, कमलेश सोन,विकास सोन रोजगार के सिलसिले में गये थे म्यांमार।
कागजी कार्रवाई पूरी कर 28 अप्रैल को दिल्ली और वहां से 25 मई को गये थे बैंकाक ।