Homeउत्तराखंडसमर स्टडी हॉल विद्यालय कुंडेश्वरी में अधिष्ठापन स्थापन समारोह का आयोजन किया...

समर स्टडी हॉल विद्यालय कुंडेश्वरी में अधिष्ठापन स्थापन समारोह का आयोजन किया गया

Spread the love

समर स्टडी हॉल विद्यालय कुंडेश्वरी में अधिष्ठापन स्थापन समारोह का आयोजन किया गया

 

 

काशीपुर। समर स्टडी हॉल विद्यालय कुण्डेश्वरी में अधिष्ठापन समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। मुख्य अतिथि पवन कुमार प्रबंध निदेशक नैनी पेपर्स लिमिटेड काशीपुर ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढाई। विद्यालय मे आयोजित अधिष्ठापन समारोह में स्कूल कैबिनेट की घोषणा की गई । समारोह मे विद्यार्थियों को उनकी योग्यतानुसार कार्यभार सौपा गया जिसमे विद्यालय के हैड बॉय मानस फर्त्याल कक्षा 12 विज्ञान संकाय हैड गर्ल गुरलीन कौर कक्षा 12 वाणिज्य संकाय बनी, हैड प्रीफेक्ट खुशदीप कौर गैम्स कैप्टन विशाल चर्तुवेदी, जैम्स वाइस कैप्टन अवन्तिका सिंह, कैन्टीन प्रीफेक्ट नेर्सग पाण्डे, ग्राउण्ड प्रीफेक्ट प्रासून हरबोला के साथ ही अलग-अलग सदनों के विद्यार्थियों को कैप्टन वाइस कैप्टन व प्रीफेक्ट के बैज दिए गए। गुलमोहर हाउस के कैप्टन रचित श्रीवास्तव व वाइस कैप्टन जसलीन कौर, अमलताश हाउस की कैप्टन पीहू मक्कर व वाइस कैप्टन हर्षिता शर्मा कचनार हाउस की कैप्टन कुमारी सरगम व वाइस कैप्टन आदित्य मित्तल तथा कनेर हाउस के कैप्टन राजवीर सिंह व वाइस कैप्टन नितिका यादव बने। विद्यालय के प्रत्येक हाउस से 6-6 प्रीफेक्ट की नियुक्ति की गयी। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उन्हें बैजेज के साथ-साथ विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने हेतु कार्यभार भी सौपा गया। कार्यक्रम में पवन कुमार ने अपने प्रेरक विचारो द्वारा छात्रो को प्रोत्साहित किया तथा उन्हें उज्जवल भविष्य की सीख देते हुए कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये। उनकी प्रेरणा वास्तव में विद्यार्थियो के मार्गदर्शन हेतु अविस्मरणीय रहेगी। विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने विद्यार्थियों को सदैव लगन से कार्य करने तथा दूसरों को कार्य सौंपने से पहले स्वयं उस कार्य को पूरी लगन से करने की सीख दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा कार्य को सुचारू रूप से करने हेतु प्रोत्साहित किया। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य मनु अग्रवाल समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियो को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूनम अरोरा ने किया।


Spread the love
Must Read
Related News