



रुद्रपुर। शहर के निवासी ओपी सिंह ने 1 मिनट में 128 नकल पुशअप लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बता दें इससे पूर्व महाराष्ट्र निवासी जगदीश राम बी मिडिल ने 1 मिनट में 113 नकल पुशअप लगाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था, जिसके बाद रुद्रपुर निवासी ओपी सिंह ने 1 मिनट में 128 नकल पुशअप लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसके साक्ष्य उनके द्वारा गिनीस वर्ल्ड रिकार्ड की टीम को भेज दिये गए हैं। बता दें ओपी सिंह मूल रुप से उत्तकाशी के निवासी हैं और हाल में रुद्रपुर में रहते हैं व सिडकुल पंतनगर स्थित नेस्ले कंपनी में कार्य करते हैं। ओपी सिंह पूर्व से ही बॉडी बिल्डिंग, स्ट्रांगमैन आदि में रुचि थी, जिसके चलते उन्होंने 26 जनवरी 2022 को रुद्रपुर के गांधी पार्क में नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसकी पुष्टि वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष संजय आर्या व उनकी टीम ने की है। वहीं ओपी सिंह द्वारा भी कीर्तिमान के साक्ष्य वर्ल्ड रिकार्ड की घोषणा करने वाली संस्था को भेज दिये गए हैं, जिसकी पुष्टि तीन माह अंदर हो जायेगी।
आप भी देखिये नया कीर्तिमान स्थापित करने वाले ओपी सिंह की शानदार परफार्मेंंस
बता दें ओपी सिंह एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं, जो निरंतर अपने सोशल अकाउंट से लोगों को मोटिवेट करते हैं। मूल रुप से उत्तरकाशी व हाल निवासी रुद्रपुर के ओपी सिंह काफी लंबे समय से रिकार्ड तोड़ने को लेकर तैयारी कर रहे थे और कड़ी मेहनत व लगन के साथ उन्होंने यह नया कीर्तिमान बनाया है। खास बातचीत में ओपी सिंह ने बताया कि वह आगे भी प्रयास करेंगे कि नये कीर्तिमान स्थापित कर उत्तराखण्ड व भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया जायेगा।
ओपी सिंह की सोशल मीडिया पर डालिये एक नजर
https://www.facebook.com/profile.php?id=100005149845126