दून चिकित्सा अधीक्षक की सलाह अपने डॉक्टर से परामर्श लेकर ही उत्तराखंड चार धाम यात्रा आए ।

खबरे शेयर करे -

दून चिकित्सा अधीक्षक की सलाह अपने डॉक्टर से परामर्श लेकर ही उत्तराखंड चार धाम यात्रा आए ।

उत्तराखंड कि जहां चार धाम यात्रा अपने चरम पर है। वहीं राजधानी देहरादून के चिकित्सा अधीक्षक अनुराग अग्रवाल का कहना है। कि मेरी श्रद्धालुओं से अपील है कि एक तो वो अपने साथ गर्म कपड़े जरूर लेकर आए और जो है। पुरानी दवाइयां है। या फिर कम मात्रा में लेकर आते हैं। जो कि बाद में उनको प्रॉब्लम आती है। आप चाहे दिल्ली या राजस्थान से भी आ रहे हे।तो टेंपरेचर का बहुत ज्यादा फर्क है। ऐसे में हमारे शासन ने लगभग जो ऋषिकेश जो की शुरुआत है। वहां पर भी बहुत सारी सुविधा दी है ।जो की लोग अपना चेकअप करा सकते हैं वहां से दवाई ले सकते हैं। एक डॉक्टर का परामर्श भी मिल सकता है। कि आपका जाना ठीक रहेगा या नहीं । मैंने एक दूसरा पॉइंट भी देखा है कि वहां बारिश हो जाती है ऐसे में यात्री को अपने साथ रेनकोट । जैसे की खाने की दिक्कतें परेशानी हो जाती है। तो ऐसे में अपने साथ ड्राई फ्रूट्स या इस तरह की जो हाई एनर्जी फ्रूट्स है वो अपने साथ कैरी जरूर कर ले । बाकी मैं पूरा सरकार की तरफ से भी आश्वासन देना चाहता हूं। कि जो भी हमारी मेडिकल टीम जितनी भी रास्ते पर पड़ती है । पूरी तरह तैयार है आपकी कि सेवा के लिए ।


खबरे शेयर करे -