




*#बड़ी खेप से साथ एक और गिरफ्तार*
*नशे की जद में आये परिवारों की पीड़ा के मर्म का एसएसपी ऊधमसिंहनगर द्वारा गम्भीरतापूर्वक लिया जा रहा है संज्ञान ।*
*समाज के समग्र विकास के लिए युवाओं का स्वस्थचित्त और नशा मुक्त होना जरुरी – मणिकांत मिश्रा, एसएसपी ऊधमसिंहनगर ।*
*नशा तस्करों पर निर्बाध, निरन्तर कार्यवाही रखें जारी – मणिकांत मिश्रा, एसएसपी ऊधमसिंहनगर ।*
*एएनटीएफ ने 4 लाख रुपए कीमत की 02 किलो से अधिक चरस के साथ 01 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार ।*
*जिस प्रकार से आम जनता द्वारा मुझ पर विश्वास कर ड्रग तस्करों के बारे में सूचनाएं प्रदान की जा रही हैं, मैं आपकी इस विश्वनीयता के लिए हृदय से धन्यवाद करता हूं और यकीन दिलाता हूं कि हम शीघ्र ही जनपद ऊधमसिंहनगर को नशा मुक्त बनाने में सफल होंगे – मणिकांत मिश्रा, एसएसपी ऊधमसिंहनगर*
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय के उत्तराखण्ड देवभूमि को नशा मुक्त किये जाने के क्रम में जनपद उधमसिंहनगर पुलिस पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रही है । उक्त मिशन के क्रम में विगत रात्रि में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रुद्रपुर के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी महोदय ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधम सिंह नगर द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 28.01.2025 को संदिग्ध व्यक्ति वाहनो की चैकिंग के दौरान धामा कॉलोनी तिराहे, मनिहारखेड़ा रोड पर अभियुक्त होरी लाल पुत्र केशरी लाल निवासी- आनन्दीपुर थाना देवरनिया बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी गायत्री कॉलोनी थाना रुद्रपुर उम्र-58 वर्ष के कब्जे से 02 किलो 121 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। अभियुक्त के कब्जे की मोटर साइकिल से अवैध चरस बरामद होने पर उसे धारा 8/20/60 NDPS ACT के अंतर्गत गिरफ्तार कर थाना रुद्रपुर में FIR NO. 57/2025 धारा 8/20/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया। अभियुक्त से बरामद अवैध चरस के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उक्त बरामद अवैध चरस उ0प्र0 के किसी व्यक्ति से लेना बताया। उक्त संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
बरामदा चरस की कीमत लगभग 4 लाख रुपए है
नाम पता अभियुक्त
होरी लाल पुत्र केशरी लाल निवासी- आनन्दीपुर थाना देवरनिया बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी गायत्री कॉलोनी थाना रुद्रपुर उम्र-58 वर्ष
बरामदा माल का विवरण
1. 02 किलो 121 ग्राम अवैध चरस
2. 01 अदद मोबाइल फोन
3. कुल 500 रुपये
4. 01 अदद मोटर साइकिल
पुलिस टीम
1.उनि0 राजेश पाण्डेय -प्रभारी एएनटीएफ
2.उपनि0 कौशल भाकुनी ANTF
3-हे0का0 भुवन चन्द पाण्डेय- ANTF
4.कांस्टेबल दिनेश चंद्र-ANTF
5.कांस्टेबल विनोद खत्री-ANTF
6.कांस्टेबल हरीश गोस्वामी-ANTF
7-म0का0 कंचन चौधरी -ANTF

