Homeउत्तराखंडसड़ा मांस बेचने की शिकायत पर पशु चिकित्साधिकारी से मांस विक्रेता की...

सड़ा मांस बेचने की शिकायत पर पशु चिकित्साधिकारी से मांस विक्रेता की हुई तीखी नोकझोक

Spread the love

दिनेशपुर। मृत जानवर का सड़ा मांस बेचने की शिकायत पर मौके पर पंहुचे पशु चिकित्साधिकारी व पत्रकारों से मांस विक्रेता की तीखी नोंकझोंक हुई। मामला बढ़ता देख मीट विक्रेता ने सड़ा गला मीट मौके से गायब कर दिया। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मांस विक्रेता को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। सोमवार की शाम को नगर के मीट मछली बाजार में एक मीट विक्रेता द्वारा बकरे का सड़ा हुआ मीट बेचने पर लोगों ने हंगामा शुरु कर किया। सूचना पर मौके पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी डॉ शिव कुमार सिन्हा व पत्रकारों की मीट विक्रेता के साथ तीखी नोकझोंक हुई। आनन फानन में विक्रेता ने अपने सहयोगी की मदद से जबरन मौके से मीट गायब कर दिया। जिस पर हंगामा और बढ़ गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मीट विक्रेता को पूछताछ के लिये थाने ले गयी। लोगों का कहना है उक्त मीट विक्रेता आये दिन इस तरह का मीट बेचता है। अन्य दुकानदारों की मानें तो मीट विक्रेता यूपी के रामपुर से मृत जानवर का मीट खरीद कर लाता है और बाजार में धड़ल्ले से बेचता है।लेकिन ठोस कार्रवाई न होने के कारण दुकानदार इस गोरखधंधे में लगा हुआ है। पशु चिकित्साधिकारी शिव कुमार ने बताया कि मांस नही मिलने के कारण सेम्पल नही भर पाया। उन्होंने कहा मीट विक्रेता को शख्त हिदायद दी गयी है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!