जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि को भाजपाइयों ने बलिदान दिवस के रुप में मनाया

खबरे शेयर करे -

काशीपुर। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां श्री अग्रवाल सभा भवन में एक कार्यक्रम आयोजित कर डॉ. मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने को संकल्पबद्ध रहने का आहवान भाजपा कार्यकर्ताओं से किया। कार्यक्रम में मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता आशीष गुप्ता ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की संप्रभुता को बचाए रखने के लिए अपना बलिदान दे दिया जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी डॉ. श्यामा प्रसाद की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाती हैं। भारत की एकता और अखंडता के लिए उनका बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि अखंड भारत के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, महान शिक्षाविद, जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि और कोटि-कोटि नमन है। वहीं, भाजपा नेता गुरविंदर सिंह चण्डोक ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जनसंघ के संस्थापक थे। प्रखर राष्ट्रवादी थे। आजाद भारत में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए बलिदान देने वाले पहले राजनेता डॉ. मुखर्जी प्रेरणा के स्रोत हैं। तत्कालीन सत्ता के खिलाफ उन्होंने देश की एकता व अखंड़ता का बिगुल फूंका। राष्ट्रवादी भावना से ओतप्रोत डॉ. मुखर्जी ने जम्मू एवं कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बताया। इसके लिए उन्होंने अपनी जान की परवाह भी नहीं की। राष्ट्रीय एकता के लिए वे शहीद हो गए।

ऐसे शिक्षाविद्, प्रखर राजनेता डॉ. मुखर्जी के पदचिह्नों पर चल कर ही राष्ट्र का कल्याण संभव है। उन्होंने कहा कि भाजपा डॉ. मुखर्जी के विचारों को आगे बढ़ा रही है। युवाओं को डॉ. मुखर्जी के त्याग और बलिदान से सीख लेनी चाहिए। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष के साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मेयर उषा चौधरी ,वरिष्ठ भाजपा नेता आशीष गुप्ता,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन, गुरविंदर सिंह चंडोक, सुशील कुमार ,इसरार अहमद ,मिंटू चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *