







भारतीय जीवन बीमा निगम (एल.आई.सी.) के 69 वें स्थापना दिवस के अवसर पर नगर निगम रुद्रपुर के पूर्व महापौर रामपाल सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान जी, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष के के दास एवं भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि के रूप में रुद्रपुर शाखा कार्यालय में पहुंचे।
रामपाल सिंह एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । पूर्व महापौर रामपाल सिंह जी ने उपस्थित सभी अधिकारीगण, कर्मचारीगण अभिकर्तागण एवं पॉलिसी धारकों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एल.आई.सी. आज देश की सबसे विश्वसनीय वित्तीय संस्थाओं में से एक है, जिसने करोड़ों परिवारों को सुरक्षा एवं भरोसा प्रदान किया है।
रामपाल सिंह ने कहा कि एल.आई.सी. केवल एक बीमा कंपनी ही नहीं बल्कि देश की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली संस्था है । प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के बीमा सखी के रूप में महिलाओं को रोजगार देने के अभियान का एक रिकॉर्ड बनाया है । वहीं अनिल चौहान जी ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरों तक, एलआईसी ने आमजन को भविष्य की सुरक्षा और बचत के लिए प्रोत्साहित किया है। जिला महामंत्री राकेश सिंह ने स्टाफ की लगन और मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि ग्राहकों के विश्वास को बनाए रखना ही संस्था की असली ताकत है।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री अशोक महतोलिया जी ने भी सभी को संबोधित करते हुए निगम की उपलब्धियों का वर्णन करते हुए संस्थान को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प दोहराया । आज कार्यालय में उत्साह और उत्सव का माहौल रहा।
स्थापना दिवस समारोह में प्रबंधक प्रशासनिक श्री संजय शर्मा जी, डिप्टी मैनेजर निखिल चौहान जी, डी.एस. धानक, जे.एस.सीपाल, स्मृति बिष्ट, नवनीत गुप्ता, आर. एन. यादव, विपिन त्रिपाठी, उपदेश सक्सेना, राजवीर सिंह, राजीव सिंघल, राहुल मिश्रा, जीवन चंद्र जोशी, मैडम दीपा चंद्रा, अजय सक्सेना, बलवंत सिंह बोरा, संजय शाह, प्रेम राम, नैनी गोपाल, चंद्रशेखर कोली, अजय आर्य, नंदकिशोर शर्मा, रामकिशोर शर्मा, प्रकाश चंद्र पांडे, मनीष सिंह, सुरेश गुप्ता, अनिल पाल, राजीव सक्सेना, के सी काण्डपाल और बड़ी संख्या में पॉलिसी धारक भी उपस्थित रहे ।