गांधी जयंती के अवसर पर पूर्व ट्रांचिंग ग्राउंड में नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सांसद अजय भट्ट, लोगो को किया सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित

खबरे शेयर करे -

रूद्रपुर ।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर पहाड़गंज स्थित पूर्व ट्रचिंग ग्राउंड में नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व रक्षा रज्य मंत्री एवं वर्तमान सांसद अजय भट्ट ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित कर सभी को शुभकामना व बधाई दी। श्री भट्ट ने कहा कि लगभग 1 लाख टन और 30 फीट ऊँचे कूड़े के ढेर का निस्तारण कर जो आज यहां सुन्दर वातावरण बनाया गया है जिसमें हम सब आज यहां बैठे है यह देश के इतिहास में स्वच्छता के प्रति संकल्प को पूरा करने का सर्वोत्तम उदाहरण है। उन्होने कहा कि जो सबको लगता था कि असम्भव है उसे हमारी सरकार ने और यहां के प्रशासन, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवी संगठनों ने टीम भावना के साथ कार्य कर इस असम्भव कार्य को सम्भव कर दिखाया। उन्होने इस कार्य के लिए जिलाधिकारी उदय राज सिंह व उनके पूरी टीम को बधाई दी। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को जो स्वच्छ भारत मिशन का नारा दिया है, यह उसका सर्वोच्च उदाहरण है। उन्होने बताया कि जहां से लोग निकल नहीं पाते थे, लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया था उनको लगता था कि अब इसी कूडे़ के बीच में जिंदगी बीतेगी आज उसी स्थान पर हम सब इतना सुन्दर अयोजन कर रहें जो किसी सपने के सच होने जैसा है। उन्होने कहा कि भविष्य में इस स्थान को लेकर सरकार की जो प्लानिंग है वह बहुत ही अद्भुत है। इस स्थान को शहर का सबसे सुन्दर स्थान बनाने की योजना तैयार कर कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से शहर का सबसे बड़ ग्रीन बेल्ट भी इसी स्थान पर बनाया जायेगा। श्री भट्ट ने कहा कि पर्यावरण की साफ-सफाई किसी एक व्यक्ति की नही बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हमारे आस-पास का पर्यावरण दूषित न होने पाये और हम सब एक स्वच्छ वातावरण में सांस ले सकें। उन्होने कहा कि हमारी सरकार सभी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई अभूतपूर्व कार्य किये है जिसके अन्तर्गत किच्छा में एम्स का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो चुका है जो शीघ्र ही क्षेत्र की जनता को सुविधा देने के लिए तैयार हो जायेगा। उन्होने कहा कि बहुत जल्द कुमाऊँ में एक कैथ लैब की शुरूआत की जायेगी जिसके लिए हमारी सरकार तेजी से कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि इतनी सुविधाओं के बाद यहां की जनता को दिल्ली-देहरादून जाने की आवश्यकता नही पडे़गी और गम्भीर मरीजों का तत्काल उपचार सम्भव हो सकेगा। उन्होने कहा कि मै आज इस कार्यक्रम के स्थल की पुरानी तस्वीरें और अब की नई तस्वीरें मा0 प्रधानमंत्री जी के पास ले जाऊंगा ताकि इस बेहतरीन कार्य का उदाहरण पूरे विश्व में जाना जाये।

विधायक किच्छा तिलक राज बेहड़ ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को बधाई देते हुए दोनों महापुरूषों को श्रद्धांजली अर्पित की। उन्होने कहा कि दोनों महापुरूषों ने हमे जो प्रेरणा दी है उससे हमे सीख लेते हुए अपने कार्यों को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करना चाहिए। उन्होने कहा कि ट्रचिंग ग्राउण्ड के कूडे़ का निस्तारण कर यहां के प्रशासन ने अभूवपूर्व कार्य किया है इसके लिए मै मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार व्यक्त किया एवं जिलाधिकारी उदय राज सिंह एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी। इस दौरान श्री बेहड़ ने कूड़ा निस्तारित करने पर जिलाधिकारी का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने कहा कि आज का यह दिन हमसब को यह संदेश देता है कि यदि हम सब ठान ले कि किसी कार्य को करना है तो कोई भी कार्य असम्भव नही है। उन्होेने कहा कि हमारे अधिकारियों व उनकी पूरी टीम जो बहुत बेहतर कार्य किया है जिसके लिए वे सब बधाई के पात्र है। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधि व प्रशासन यदि आपस में समन्वय बना के एक टीम भावना के साथ कार्य करें तो निश्चिित ही क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी हमारा सहयोग किया है जिस कारण हम सब आज यहां इतना सुन्दर कार्यक्रम आयोजित कर पा रहे है। उन्होने कहा कि कूड़ा निस्तारण के लिए हमने विशेषज्ञों से राय ली, एवं वैज्ञानिक तकनीक से कूड़े का निस्तारण किया गया। उन्होने कहा कि एक प्रशासक के रूप में काफी चुनौतियां थी जो सभी के सहयोग से सफल हुआ। उन्होने मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का विशेष आभार व्यक्त करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं अपनी पूरी टीम को धन्यवाद दिया।

निर्वतमान मेयर रामपाल सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर वृक्षा रोपण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत बलवंत सिंह पांडा, गौर दत्त, प्रेम शंकर, हेमराज व धर्मेन्द्र को 50-50 हजार रूपये का चैक एवं ओम शंाति स्वयं सहायता समूह को दौ लाख रूपये का चैक वितरित किया गया। स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों में प्रश्नोत्तरी/निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी थी, जिसके अन्तर्गत बालिका विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल जगतपुरा में जूनियर वर्ग में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में दिव्या बोहरा को प्रथम, रोशनी को द्वितीय, अरूण प्रजापति को तृतीय, जनता इंटर कालेज रूद्रपुर में स्वच्छता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा 12 के चन्द्र प्रकाश को प्रथम, अरूण कुमार मिश्रा को द्वितीय, कक्षा 10 के अर्पित गंगवार को तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 10 के अनिकेत प्रजापति को प्रथम, कक्षा 9 के अनुकल्प तिवारी को द्वितीय, कक्षा 10 के दक्ष रस्तोगी को तृतीय व चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 12 की प्रियंका राठौर को प्रथम, कक्षा 8 की रिया सिकदार को द्वितीय, इशिका रस्तोगी को तृतीय, राइका बालिका इंटर कालेज फाजलपुर मैहरोला में चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 10 की पिंकी को प्रथम, कक्षा 12 की अनु को द्वितीय, प्रीति को तृतीय, सरस्वती विद्या मंदिर रूद्रपुर में जूनियर वर्ग के निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 8 की नितिका को प्रथम, कक्षा 7 की मानसी डसीला को द्वितीय, जागृति को तृतीय व सीनियर वर्ग के निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 9 की अदिति अग्रवाल को प्रथम, कक्षा 10 की आकांक्षा कौशिक को द्वितीय व हिमांशु राठौर का तृतीय, चित्रकला कला प्रतियोगिता में कक्षा 8 के आदर्श कुमार को प्रथम, कक्षा 10 के अक्षत गोयल को द्वितीय व आयुष को तृतीय, गुरूनानक कन्या इंटर कालेज रूद्रपुर के निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 12 की सिमरन श्रीवास्तव को प्रथम, डविना कौर को द्वितीय व छवि को तृतीय, चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 12 की संज्ञा त्रिपाठी को प्रथम, गीता को द्वितीय, कक्षा 8 की वैष्णवी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत आयोजित विशेष रैली में प्रतिभाग किये गये विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों, नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग करने वाले पेंशनर्स सीनियर सिटिजन, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नगर निगम रूद्रपुर बड़े नाले कल्याणी नदी व बैगुल नदी की तली झाड़ साफ-सफाई में उत्तम कार्य किये जाने पर नरेन्द्र सिंह सोलंकी एवं पर्यावरण मित्र मनोज, राजू, रंजीत, प्रीतम, एवं सुदेश व पर्यावरण प्रेक्षक मुकेश, सुनिल, कालीचरण, सुरेश एवं सुरज को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, पूर्व विधायक किच्छा राजेश शुक्ला, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, प्रदेश मंत्री भाजपा विकास शर्मा, अनिल चौहान, योगेश वर्मा, विपिन जल्होत्रा, धनश्याम श्यामपुरिया, अरूण अग्रवाल, गुरमीत सिंह, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन दिवाकर पांडे, सचिव निर्मला मेहता, शिव कुवर सिंह, भुवन गुप्ता, शालूपाल, निमित शर्मा, मोहन खेड़ा, आयुष चिलाना, बब्लुपाल, सुशील चौहान आदि मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -