रुद्रपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर के द्वारा गांधी जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर वंदना सत्र में मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष यशपाल घी, विद्यालय के प्रबंधक विवेक, विद्यालय भारतीय प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य राजेंद्र शर्मा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रचलित किया गया।
इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा सभी स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया गया एवं कार्यक्रम अधिकारी दिनेश चन्द भट्ट के द्वारा के निर्देशन में सभी स्वयंसेवियों ने स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया तथा स्वयंसेवियों ने रैली क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया सभी स्वयंसेवियों ने सभी कार्यक्रमों में पूर्ण निष्ठा से प्रतिभागी किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूल के स्वयंसेवी उपस्थित रहे।