*विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था “परिवर्तन बी द चेंज” ने वृक्षारोपण कर प्रकृति को हरा भरा रखने का दिया संदेश*
काशीपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था “परिवर्तन बी द चेंज” की संस्थापक श्रीमती पूनम मंझारिया द्वारा राष्ट्रीय लघु उद्योग केंद्र काशीपुर में वृक्षारोपण कर प्रकृति हो हराभरा रखने के लिए प्रेरित किया गया। वृक्षारोपण के साथ ही संकल्प लिया गया कि लगाये गये पौधों का वर्षभर पूर्ण रखरखाव किया जाएगा। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुकेश कुमार (अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखंड), विशिष्ट अतिथि बलकार सिंह (पूर्व प्रधान एवं कुमाऊं सह-संयोजक किसान मोर्चा भाजपा) ने पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित बनाए रखने का आहवान करते हुए अपने विचार व सुझाव प्रस्तुत किये। इस दौरान शुभम कुमार (नगर अध्यक्ष “परिवर्तन बी द चेंज “) रोहित प्रधान, पुनीत कुमार (केंद्र प्रभारी राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम काशीपुर), चंद्रपाल, सरफराज, सीमा सागर अरुण, मोहम्मद इकबाल एवं संस्था के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।