Homeउत्तराखंडएस सी गुड़िया आईएमटी में कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला ट्रैकिंग एवं...

एस सी गुड़िया आईएमटी में कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला ट्रैकिंग एवं फिटनेस प्रतियोगिता का शुभारंभ

Spread the love

*एस सी गुड़िया आईएमटी में कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला ट्रैकिंग एवं फिटनेस प्रतियोगिता का शुभारंभ*

 

।काशीपुर । बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट ऑफ मेनेजमेंट एंड टेक्नोलोजी के प्रांगण में आज दिनांक 11 अगस्त 2023 को कुमाऊ विश्विद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला ट्रकिंग एवं फिटनेस दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया ।उक्त जानकारी देते हैं प्रतियोगिता के आयोजन सचिव पवन कुमार बक्शी एवं डाक्टर निमिषा अग्रवाल ने सयुक्त रूप से cबताया कि उक्त प्रतियोगिता में 50मीटर रन, बैंड नी सीटअप, क्रिकेट बॉल थ्रो, रनिंग कैरी विथ पार्टनर्स, 3 कि रेस, टेनिस वॉलीबॉल, वुड बाल , टग ऑफ वार, म्यूजिकल चेयर्स एव शॉट पुट सहित कुल 10 खेलो का आयोजन किया जा रहा है । प्रथम दिवस टग ऑफ वार और 3 किम रेस को छोड़कर अन्य खेलो का आयोजन किया गया । इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड एथलेटिक्स सलेक्शन कमेटी के चेयरमेन श्री विजेंद्र चौधरी, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय के उप प्राचार्य और कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय एवं कुमाऊ विश्विद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर नागेन्द्र शर्मा ने मां सरस्वती और संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र गुड़िया जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित कर किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय चौधरी, विशेष अतिथि डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय एवं ने सभी खिलाड़ियों से उक्त प्रतियोगिता में खेल भावना का परिचय देने की अपील करते हुए उन्हें प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी। डॉक्टर नागेन्द्र शर्मा ने बताया का मुख्य उद्देश खिलाड़ियों में फिटनेस के प्रति जागृत करना है । उक्त प्रतियोगिता में डीएसबी केंपस नैनीताल राधे हरी पीजी कॉलेज काशीपुर, एस सी गुड़िया आईएमटी, एवं एमबीपीजी हल्द्वानी सहित कुल 4 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं । जो खेल आज संपन्न हो गए उनका परिणाम कल घोषित किया जाएगा। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका राजेंद्र नेगी, अंकुश रौतेला, सावन मेहरोत्रा, कुमारी प्रगति दुमका, एवं कुमारी दिव्या गोस्वामी ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कीड़ा प्रभारी दीपक गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर, संस्थान के निदेशक डॉक्टर केवल कुमार, प्राचार्य यूजी डॉक्टर निमिषा अग्रवाल निदेशक प्रशासन पवन कुमार बख्शी रजिस्ट्रार विशाल शर्मा , हॉकी खिलाड़ी अशोक सिंह व सभी टीम मैनेजर एवं कोचेस सहित संस्थान की समस्त फैकल्टी स्टाफ उपस्थित रहा


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!