सामूहिक विवाह के सफल आयोजन पर सर्वव्यवस्था प्रमुख भारत भूषण चुघ ने सभी साधु संतों,सभी संस्थाओं समेत तमाम लोगों का आभार जताया
रुद्रपुर -सामूहिक विवाह के सफल आयोजन पर सर्वव्यवस्था प्रमुख भारत भूषण चुघ ने सभी साधु संतों,सभी संस्थाओं समेत तमाम लोगों का आभार जताया। सामूहिक विवाह के सर्वव्यवस्था प्रमुख भारत भूषण चुघ और लघु उद्योग व्यापार मंडल ट्रांजिट कैंप के अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक संजीव गुप्ता ने कहा कि 18 फरवरी को ट्रांजिट कैंप के फुटबॉल मैदान में 41 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया था, जिसमें सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर अपना सहयोग दिया था ।जिस कारण यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम सफल हुआ और सभी बेटियों को शुभाशीष देकर विदाई दी गई । सामूहिक विवाह के सभी अनुष्ठान गायत्री परिवार की ओर से कराए गए ।श्री चुघ और श्री गुप्ता ने इस सफल आयोजन पर महामंडलेश्वर धर्मदेव जी महाराज पटौदी हरियाणा, स्वामीनारायण चैतन्य, दूधिया बाबा शिवानंद जी महाराज ,बालाजी मंदिर बिलासपुर के महंत अशोक दास, बालाजी मंदिर भूत बंगला के महंत रामदास, पिपली जंगल के महंत शोभानंद जी महाराज, आनंदपुर कुटिया आश्रम के कंचन भाई जी समेत सहयोगी संस्थाएं खाटू श्याम समिति, अग्रवाल महासभा, जिंदगी जिंदाबाद , सुंदरकांड महिला मंडल श्री बालाजी मंडल सेवा समिति,भजन गायक कपिल भार्गव और पुलिस प्रशासन ,नगर निगम, समस्त मीडिया कर्मी, ट्रांजिट कैंप की सम्मानित जनता, सनातन धर्म सभा ,गुरुद्वारा कमेटी, बद्री केदार सेवा मंडल,योगी सेना, वंदे मातरम् ग्रुप, हिंदू रक्षा दल का आभार जताया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में लघु उद्योग व्यापार मंडल के मनोज गुप्ता, विकास बंसल, अशोक शाह, सुरेंद्र गुप्ता, कमलदीप सोनकर, विकास आर्य, रागिनी मिश्रा ,मधु डे, दीपू गुप्ता ,पप्पू राजपूत , शिवकुमार सागर,सनी पासवान,राज कोली, अभिषेक निरंकारी, विजय मान सिंह, अमित गोड,राजीव कुमार ने भी पूरा सहयोग दिया ।उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह कराना एक बड़ी जिम्मेदारी थी ऐसे में इन सभी महापुरुषों, संस्थाओं ओर जन सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ है ,आने वाले वर्ष में इन सभी के सहयोग से इसे और वृहद रूप दिया जाएगा।