कच्ची शराब की कसीदगी करते एक गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

कच्ची शराब की कसीदगी करते एक गिरफ्तार

काशीपुर। कच्ची शराब की कसीदगी करते एक व्यक्ति को आईटीआई थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर द्वारा जनपद में नशे व अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी व रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दिए गए आदेश-निर्देश के क्रम में थाना आईटीआई पुलिस द्वारा छोटी बरखेड़ी गांव स्थित नहर किनारे पर गुरदेव सिंह पुत्र स्व. कृपाल सिंह निवासी ग्राम छोटी बरखेड़ी थाना आईटीआई को कच्ची शराब की कसीदगी करते हुए गिरफ्तार कर मौके से कसीदगी उपकरण, रबर ट्यूब में भरी लगभग 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। गिरफ्तारी और बरामदगी पुलिस टीम में
उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट, कांस्टेबल उमेश तोमक्याल, रमेश बंग्याल
व महेंद्र नयाल थे।


खबरे शेयर करे -