देहरादून में चार पेटी विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार ,एक फरार
देहरादून आबकारी आयुक्त एच सी सेमवाल के निर्देश में देहरादून में जनपदीय प्रवर्तन दल ने शराब की तस्करी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके पास से इंपॉर्टेंट चार पेटी विदेशी शराब बरामद हुई है
उत्तराखंड राज्य में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के आबकारी आयुक्त हा के सेमवाल के नेतृत्व में शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत प्रवर्तन दल ने नंदा की चौकी के समीप काले रंग की महिंद्रा थार से चेकिंग के दौरान चार पेटी इंपोर्टेड विदेशी शराब बरामद की है यह शराब जेम्सन और जे एंड बी ब्रांड की है आबकारी विभाग ने इस मामले में रोहन सिंह निवासी देहरादून को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य अभियुक्त गर्वित उर्फ विक्रांत फरार हो गया है इस मामले में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ अधिनियम धारा 60 / 72 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है
टीम में आबकारी निरीक्षक उमराव राठौर, अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, दीपा, प्रदीप गोविंद, राकेश, अंकित मौजूद रहे