Homeउत्तराखंडमनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर में एक दिवसीय जिला स्तरीय फुटसल प्रतियोगिता...

मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर में एक दिवसीय जिला स्तरीय फुटसल प्रतियोगिता हुई अयोजित। 

Spread the love

मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर में एक दिवसीय जिला स्तरीय फुटसल प्रतियोगिता हुई अयोजित।

 

 

रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर। जिला फुटसल एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर की ओर से श्री मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर में जिला स्तरीय फुटसल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को हुआ।

 

प्रतियोगिता के शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला जु–जित्सू संघ, ऊधम सिंह नगर के महासचिव ऋषि पाल भारती विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय जु–जित्सू रजत पदक विजेता हैप्पी सिंह द्वारा संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

 

मुख्य अतिथि ऋषि पाल भारती ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक बेहतर भविष्य का निर्माण करने के लिए खेल एक बहुत ही प्रभावी तरीका है क्योंकि यह सभी के लिए सम्मान और अच्छी नौकरी के अवसरों का मार्ग प्रशस्त करता है।

हैप्पी सिंह ने कहा की खेल हमारा भरपूर मनोरंजन करते हैं। खिलाड़ी हो अथवा खेल प्रेमी दोनों को खेल के मैदान में एक अपूर्व आनंद मिलता है।

प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए जिला फुटसल एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के महासचिव नीतीश कुमार ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में जनपद से खटीमा, श्री चेतन्या टेक्नो स्कूल सितारगंज, किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रूद्रपुर, किंग्स हाइट इंटरनैशनल स्कूल नेता नगर, दिनेशपुर, स्पोर्टस स्टेडियम रूद्रपुर, विश्वास रेडरोज स्कूल दिनेशपुर, देशबंधु इंटर कॉलेज गदरपुर सहित कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। और आगे नीतिश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी टीमों के मध्य कड़े मुकाबले हुए। और रोमांचित खेल का प्रदर्शन करते हुए जेसीज पब्लिक स्कूल रूद्रपुर और श्री चेतन्या टेक्नो स्कूल सितारगंज ने पहले सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जिसमें जेसीज स्कूल ने सितारगंज को 07–04 के स्कोर से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर और किंग्स हाइट इंटरनैशनल स्कूल नेता नगर, दिनेशपुर के बीच खेला गया जिसमे कड़े मुकाबले में दोनों ही टीमें एक-दूसरे पर गोल करने के लिए काफी रोमांचक पूर्ण दिखीं। जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर ने दिनेशपुर टीम को 05–03 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। नीतिश कुमार ने बताया कि फाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर और जेसीज स्कूल केमध्य सायं 4 बजे से होगा। प्रतियोगिता में निर्णायक रैफरी में संजय शाह, राहुल जोशी, सौरभ चौहान शामिल रहे।

इस मौके पर टीम कोच अभिषेक गुप्ता, गुरमीत सिंह, जगदीश बिष्ट, आशीष डे, रघुवीर सिंह विर्क, क्रिकेट कोच राजेंद्र कुमार, एथेलेटिक्स कोच हरीश राम, बैडमिंटन कोच गोविंद परिहार, नवीन पंत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!