एस सी गुड़िया आईएमटी में मिनी गोल्फ बालक/बालिका एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न।
काशीपुर बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में आज दिनांक 6 दिसंबर 2024 को द मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड द्वारा एक दिवसीय बालक/बालिका प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय के उप प्राचार्या डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय ने इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में आए सभी खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों का स्वागत किया और खिलाड़ियों से कहा कि किसी भी खेल के लिए उसका प्रशिक्षण सही ढंग से होना बहुत अनिवार्य है बिना सही प्रशिक्षण के कोई भी खिलाड़ी अपने खेल को सही दिशा की ओर नहीं ले जा सकता उन्होंने इस आयोजन के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा को बधाई दी और उन्होंने प्रबंध समिति की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया जी की ओर से यह विश्वास दिलाया कि संस्थान में जो वर्तमान में 12 मिनी गोल्फ कोर्स बने हुए हैं शीघ्र ही 18 मिनी गोल्फ कोर्स तक पहुंचने का हमारा प्रयास है उन्होंने कहा कि संस्थान का यह लगातार प्रयास रहता है कि वह खिलाड़ी और खेल के प्रति लगातार सक्रिय रहकर खिलाड़ियों को इसका लाभ दे सके। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डी के शर्मा ने इस सफल प्रशिक्षण शिविर के लिए एस सी गुड़िया आईएमटी संस्थान की प्रबंध समिति एवं समस्त कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। मिनी गोल्फ एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कुमार बख्शी ने बताया कि निकट भविष्य में इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर संस्थान में लगातार आयोजित होते रहेंगे जिससे खिलाड़ियों को इसका लाभ मिल सके। यहां बताते चलें कि इस शिविर के पश्चात चयनित टीम 26 दिसंबर अंडर-19 प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु तमिलनाडु के सेलम के लिए रवाना होगी। इससे पूर्व एक सप्ताह बाद एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर विशेषज्ञों में राष्ट्रीय खिलाड़ी योगेश पांडे, चेतन भट्ट, श्रीमती जया पांडे, कुमारी श्वेता भाकुनी, कु. दिया उप्रेती, डॉ. एनपी शर्मा, कशिश शर्मा, अंजली गंगवार के साथ ही प्रदेश मिनी गोल्फ एसोसिएशन के सदस्य नीरज कांडपाल, संस्थान के लॉ विभाग के रजिस्ट्रार डॉक्टर सुधीर कुमार दुबे, क्रीड़ा प्रभारी दीपक गुप्ता, पंकज रावत एवं यथार्थ आत्रेय उपस्थित रहे। युवराज बत्रा, शुभेंदु दुबे, मयंक सिंह मेहता, सुधाकर प्रिंस मोहन मो जाहिद, लव यादव शुभेंदु ज्ञान उदय सिंह मेहता अमन सोनी , केवल कृष्ण, माही यादव, हेतल सैनी, हिमांगी पांडेय, ईशप्रीत कौर, प्रतीक्षा, इशिपाल, जय पांडे आदि खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग किया ।