





श्रीराम इन्स्टीटयूट के बी० एड० की छात्रा ने किया नेट परीक्षा उत्तीर्ण
काशीपुर श्रीराम इन्स्टीटयूट की बी० एड० सत्र 2014 की छात्रा शिप्रा अग्रवाल ने UGC-NTA NET June 2024 की परीक्षा मैनेजमेंट विषय में उत्तीर्ण कर संस्थान को गौरवान्वित किया है। शिप्रा अग्रवाल संस्थान की लगनशील तथा होनहार छात्रा थी तथा अन्य शैक्षणिक क्षेत्रों में भी उनकी प्रतिभागिता अत्यंत सराहनीय थी। उनकी इस शैक्षणिक उपलब्धि पर संस्थान के अध्यक्ष श्री रवींद्र कुमार, निदेशक प्रो० डॉ० योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ० एस० एस० कुशवाहा तथा शिक्षा विभाग के समस्त प्राध्यापकों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की है। सर्वविदित है की श्रीराम संस्थान के शिक्षा विभाग से पासआउट हुए कई प्रतिभाशाली छात्र – छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं और समाज की प्रगति की ओर अग्रसर है!

