Homeउत्तराखंडदिनेशपुर थाने में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हुए गोष्ठी...

दिनेशपुर थाने में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हुए गोष्ठी का आयोजन

Spread the love

सीओ तपेश कुमार ने दी जानकारी

दिनेशपुर। अपराधों की रोकथाम, यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने एवं आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत क्षेत्र के सर्राफा व्यापारियों, बैंक प्रबन्धक एवं कर्मचारियों एंव क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी पंतनगर तपेश कुमार समस्त सर्राफा व्यापारियों एवं बैंक प्रबन्धकों को उनके प्रतिष्ठान में अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे सही एंगल में लगाये जाने तथा उनकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग / मरम्मत किये जाने, सर्तक रहकर संदिध व्यक्तियों के सम्बन्ध में तत्काल पुलिस को सूचित किये जाने, बैंक / एटीएम एवं ज्वैलरी शॉप में अनिवार्य रूप से सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति किये जाने हेतु निर्देशित किया गया. उक्त के अतिरिक्त व्यापारियों एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों से बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के सम्बन्ध में चर्चा कर मुख्य सड़क पर शीघ्र दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, आगामी दीपावली एवं अन्य पर्वो के अवसर पर बाजार क्षेत्र में भीड-भाड रहेगी इस दौरान सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु सर्वसम्बन्धित सहयोग की अपील की गयी। थानाध्यक्ष दिनेशपुर अनिल उपाध्याय द्वारा साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी दी गई।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!