Homeउत्तराखंडओरिसन स्कूल ने चलाया स्वच्छ अभियान

ओरिसन स्कूल ने चलाया स्वच्छ अभियान

Spread the love

*ओरिसन स्कूल ने चलाया स्वच्छ अभियान*

ओरिसन स्कूल कुंडेश्वरी काशीपुर के विद्यार्थियों और अध्यापकों के द्वारा स्वच्छ अभियान पर बढ़ चढ़कर भाग लिया गया

महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था |उन्होंने *स्वच्छ भारत* का सपना देखा था| जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें |

महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए आज पूरे देश के साथ-साथ ओरिसन स्कूल ने भी स्वच्छ अभियान चलाया.

जिसमें बच्चों ने और अध्यापकों ने अपने स्कूल के आसपास की सफाई करी और यह संदेश दिया की

*स्वच्छता ही अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी है। ना फैलायेंगे कूरा-कचरा, स्वच्छ बनायेंगे भारत अपना।*

स्कूल की प्रबंधिका श्रीमती उमा वात्सल्य ने गांधी जी को याद करते हुए कहा की गांधी जी के जीवन में स्वच्छता इतना महत्वपूर्ण था कि वह इसे राजनीतिक स्वतंत्रता से भी ऊपर मानते थे। वह मानते थे कि स्वच्छ रहकर ही हम खुद को स्वस्थ रख सकते हैं और स्वस्थ राष्ट्र ही तेजी से प्रगति कर सकता है।

अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री जगतार सिंह पन्नू ने कहा

स्वच्छता स्वच्छ होने की अवस्था है। यह हमारे शरीर, पहनावे, आस-पास के क्षेत्रों और मन को बिल्कुल साफ रखने की प्रक्रिया है। लोगों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। यह हमें गंदगी और बीमारियों से दूर रहने के साथ-साथ स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने में मदद करता है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!