



किच्छा। कांग्रेस से बागी होकर विधानसभा चुनाव में नामांकन कराने वाले कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरु ने पार्टी नेतृत्व द्वारा एवं कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ के मनाने पर अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया तथा पार्टी प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने का ऐलान कर दिया।
कांग्रेस पार्टी से बागी होकर विधानसभा चुनाव में नामांकन करा कर चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले हरीश पनेरु ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं पार्टी पार्टी नेतृत्व तथा किच्छा विधानसभा से कांग्रेसी प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ द्वारा मनाए जाने पर नामांकन पत्र वापस ले लेते हुए पार्टी प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ को चुनाव लड़ाने के अभियान में जुट गए हैं। पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरीश बने हुए कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है अपनी बात रखने का सभी कार्यकर्ता पदाधिकारियों को अधिकार है परंतु पार्टी नेतृत्व के कहने पर उन्होंने अपना नाम गणपत वापस लिया है तथा पार्टी में पूरी आस्था रखते हुए पार्टी प्रत्याशी तिलक राज बीहड़ को चुनाव लड़ा कर विजयश्री दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर हरीश पनेरु के साथ पार्टी प्रत्याशी तिलक राज बेहड़, पुष्कर राज जैन, डॉ गणेश उपाध्यय,संजीव कुमार सिंह, राजेश प्रताप सिंह, अरुण तनेज, बंटी पपनेजा, देवेंद्र विर्क, संतोष ठाकुर ,निर्मल सिंह, हंसपाल, इम्तियाज मलिक, पप्पू पांडे आदि थे।