जाट समाज के लोगों ने परिवार समेत जाट फिल्म का आंनद लिया 

खबरे शेयर करे -

जाट समाज के लोगों ने परिवार समेत जाट फिल्म का आंनद लिया

 

रुद्रपुर उत्तराखंड जाट महासभा के तत्वाधान में वेब सिनेमा में सन्नी देवल अभिनीत जाट फिल्म का जाट समाज के लोगों ने परिजनों के साथ आंनद लिया उधमसिंहनगर के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में रुद्रपुर और इसके आस पास क्षेत्र के सैकड़ो से ज्यादा जाट परिवारों को वेब सिनेमा मेट्रोपोलिस मॉल में जाट फिल्म दिखाई गई

जाट समाज से जुड़े परिवारों ने जाट फिल्म का भरपूर आनंद लिया जाट एक एक्शन फिल्म है जिसमें सन्नी देवल की भुमिका की चारो तरफ तारीफ हो रही है फिल्म में सन्नी देवल को एंग्री मेन की भुमिका में दिखाया गया है

जाट मूवी देखने वालों में मुख्य रूप से गुलाब सिंह सिरोही, उपेंद्र चौधरी, हरवीर सिंह, मनोज कुमार तोमर , हरजीत राठी, परवीन तोमर ,प्रदीप सांगवान , राजीव जाटराना , मनदीप दहिया , अजय प्रताप सिंह ,राहुल चौधरी , देवी लाल , डॉ एस के मलिक, डॉ कर्मेंद्र सिंह डॉ ए के चाहल, डॉ बीपी सिंह ,डॉ ओ पी एस , राम गोपाल गगन कुमार ,रमन चौधरी ,पुष्पेंद्र सिंह, संत प्रकाश, दीपक बाना , आदि शामिल रहे


खबरे शेयर करे -