गौ मांस बेच रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
काशीपुर। गौ मांस बेच रहे ठाकुरद्वारा के एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 किलो गौमांस बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गौ संरक्षण स्क्वॉयड, किच्छा टीम प्रभारी एसआई प्रवीण सिंह, हेड कां. दीवान नाथ, प्रमोद कुमार, कां. संजय कुमार व राजकुमार के साथ गौ तस्करी/गौकशी की रोकथाम हेतु गंगे बाबा मंदिर रोड पर पहुंचे तो एक मुखबिर ने सूचना दी कि विजयनगर, नई बस्ती में बगीचा रेस्टोरेंट के सामने वाली गली में नाजरा पत्नी फईम अहमद के मकान में किराये पर रहने वाला एक व्यक्ति अपनी मीट की दुकान में गौमांस बेच रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआई प्रवीण सिंह अपनी टीम के साथ स्टेडियम रोड पर बगीचा रेस्टोरेंट के सामने वाली गली में लगभग 80 मीटर अंदर पहुंचे तो एक व्यक्ति नाजरा के मकान की दुकान में मीट बेचते मिला। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नाजिम पुत्र अब्दुल अजीज निवासी वार्ड नं. 17, मौहल्ला कुरैशियान, ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद बताया। बरामद मांस के बारे में उसने बताया कि उक्त गौमांस उसे ग्राम गुलड़िया के एक व्यक्ति ने 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दिया है, जिसे वह फुटकर में बेच रहा था। पुलिस ने 20 किलो गौमांस व मांस काटने के औजारों को कब्जे में लेते हुए नाजिम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 3/5/11(1) गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।