काशीपुर। पिकअप से प्रतिबंधित पुश लेकर जा रहे एक व्यक्ति को धर दबोचने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। दबोचे गए व्यक्ति का पशु क्रूरता एवं गोवंश सरंक्षण अधिनियम में चालान किया गया है। वहीं, पशु ढोने में प्रयुक्त पिकअप को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। मुक्त कराए गए पशुओं को बाजपुर गोशाला भेजा गया है। आईटीआई थानांतर्गत पैगा चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बघेलेवाला से ग्राम गुलड़िया की ओर जाने वाले रास्ते पर एक पिकअप को रोका। पुलिस को देख चालक कुंवरपाल कूदकर भागने लगा। पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि पिकअप में पीछे दो प्रतिबंधित पशु रस्सी से कू्रतापूर्वक बंधे हुए थे। दोनों पशुओं को मुक्त कराकर अपने कब्जे में ले लिया। पकड़े गए आरोपी कुंवरपाल ने पूछताछ में बताया कि वह ग्राम प्रतापपुर सैनिक कालोनी से दोनो पशुओं को खरीदकर लाया है। इन पशुओं को वह ठाकुरद्वारा के एक कसाई को बेचने जा रहा था। पुलिस के मांगने पर वह पशुओं के परिवहन करने संबंधी लाइसेंस भी नहीं दिखा पाया। पुलिस ने आरोपी कुंवरपाल के विरुद्ध पशु क्रूरता एवं उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। पैगा चौकी प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मुक्त कराए पशुओं को बाजपुर गोशाला भेजा गया है।