पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के द्वारा जनपद में चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रेक डाउन तथा आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत अवैध शराब की रोकथाम एंव धरपकड़ हेतू चलाए जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा गुरप्रीत सिंह पुत्र स्व. तरसेम सिह निवासी ग्राम सरवरखेड़ा को 48 पाउच में भरी लगभग 24 लीटर कच्ची शराब समेत प्रगति कालेज के पीछे ग्राम सरवरखेड़ा से गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मनोहर चन्द, मनोज जलाल, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह थे।