पुलिस ने मोबाइल चोर को चोरी के मोबाइलों के साथ किया गिरफतार
काशीपुर।शातिर मोबाइल चोर को पुलिस ने चोरी के मोबाइलों के साथ गिरफतार किया है।वकील अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी मौहल्ला अल्लीखां काशीपुर के घर से मोबाइल चोरी की घटना के खुलासे के लिये पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को पुलिस टीम का गठन के आदेश के क्रम में उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा पतारसी एंव सुरागरसी कर मुखविर मामूर किये गये। उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी के द्वारा पतारसी एंव सुरागरसी करते हुये सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर सीसीटीवी फुटेज में दिखायी दिये संदिग्धों की की पतारसी एंव सुरागरसी की गयी तथा दौराने चैकिंग काशीपुर क्षेत्रार्न्गत से मुखविर की सूचना पर करबला मैदान के पास से अजहरूददीन पुत्र छुन्नन साह निवासी मौहल्ला फतेहउल्लागंज थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) को मौहल्ला अल्लीखा से चोरी गये दो मोबाइल फोन तथा दो अन्य चोरी के मोबाइलों के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियोग में धारा 411 भादवि 41/102 सीआरपीसी की वृद्वि की गयी। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है नशे की लत को पूरा करने के लिये वह चोरी करता है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री आशुतोश कुमार सिंह, एसएसआई सतीश कुमार शर्मा,
उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी चौकी प्रभारी बासफौड़ान, कांस्टेबल कैलाश चन्द्र, अनिल कुमार व सुरेंद्र सिंह थे।