पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार
काशीपुर। चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद करती आईटीआई थाना पुलिस की टीम ने मोटरसाइकिल चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, मौहम्मद जईम पुत्र मौम्मद सलीम निवासी लोदीपुर नायक थाना टाण्डा जिला रामपुर ने थाना आईटीआई में तहरीर देकर बताया कि बीती 30 सितम्बर को अज्ञात चोर आईटीआई कॉलेज के पिछले गेट के पास से उसकी स्प्लैण्डर प्लस मोटर साईकिल संख्या यूके-18 एफ-8946 चोरी कर ली गई। तहरीर पर पुलिस ने धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। आज एसआई प्रकाश राम विश्वकर्मा द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अपनी टीम के साथ महेश उर्फ नन्हे पुत्र स्व. सुरेश निवासी पार का मजरा धीमरखेड़ा थाना आईटीआई को डिग्री कॉलेज के पीछे पुराना आईआईएम हॉस्टल के पास से गिरफ्तार कर उक्त मोटरसाईकिल बरामद कर ली गई। टीम में कां. नवीन रजवार व रमेश बंग्याल भी थे।