रुद्रपुर। ब्याज पर पैसे देकर अत्याचार करने वाला शातिर रसूखदार पुलिस के हाथ लगा है। बीती 27 मार्च को मो० रफीक अंसारी पुत्र मदीना अंसारी निवासी तराई बिहार निकट डिग्री कोतवाली रुद्रपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उक्त चिराग अग्रवाल, घनश्याम बदला, मान, गोविन्द ढाली, देवराय मण्डल द्वारा वादी के साथ एक राय होकर वादी का अपहरण कर कमरे में बन्द कर जान से मारने की नियत से गला दबाना तथा डण्डो से मारपीट करना तथा कपड़े उतारकर नग्न विडियो बनाना तथा ब्याज के पैसो की मांग पर पैसे न देने पर नग्न विडियो को वायरल करने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना ट्राजिट कैम्प में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसपर अभिषेक मिश्रा पुत्र अरविन्द कुमार मिश्रा निवासी आनन्द विहार कालोनी तीनपानी डाम थाना ट्राजिट कैम्प ने भी उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर बाबत चिराग अग्रवाल, गोविन्द ढाली, सुब्रत मण्डल, मान ठाकुर, देवत मण्डल, घनश्याम बढला द्वारा वादी को अपने कार्यालय में बुलाकर गाली गलोज तथा डण्डो से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना तथा वादी के कपड़ो को उतारकर निर्वस्त्र विडियो बनाना तथा पैसों की मांग करना पैसे न देने पर निर्वस्त्र बनायी गयी विडियो नेट पर वायरल करने की धमकी देना तथा वादी की कार को छीन कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना ट्राजिट कैम्प में मुकदमा दर्ज किया।
मुकदमा उपरोक्तों मे अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के नेतृत्व में टीमें गठित कर निरीक्षक सुन्दरम शर्मा, निरीक्षक विक्रम राठौर, एसआई मनोज कुमार, एसआई ललित चौधरी, कांस्टेबल जगमोहन गोड, कांस्टेबल जय कुमार, कांस्टेबल नीरज भोज, कांस्टेबल राकेश खेतवाल, कांस्टेबल दिनेश चन्द द्वारा अभियुक्त चिराग अग्रवाल के घर आवास विकास में दबिश दी गयी तो घर पर मौजूद नहीं मिला तथा चिराग अग्रवाल के पिता अजय अग्रवाल द्वारा बताया गया कि चिराग अभी अभी अपने साथी के साथ अपनी गाडी डीएल 3 सीआई 9401 केरोला से किच्छा मिल की ओर निकला है जिसके सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर तथा कोतवाली रुद्रपुर थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस को अवगत कराया गया तथा उपरोक्त गाडी की तलाश की गयी तो मुखबिर खास ने द्वारा सूचना दी गयी कि चिराग अग्रवाल अभी- अभी डीडी चौक की तरफ से तीनपानी डाम के ओर अपने एक अन्य साथी के साथ उक्त कार में जा रहा है, जिस पर विश्वास कर सीओ रुद्रपुर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर, प्रभारी निरीक्षक ट्राजिट कैम्प तथा मय हमराही फोर्स के तीनपानी होते हुये तुलसी द्वार लालपुर पहुंचे तो मुखबिर खास ने बताया कि उक्त नम्बर की वाहन अभी अभी तुलसी द्वार कट से मुडकर रुद्रपुर को ओर जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में समस्त पुलिस बल वापस रुद्रपुर की ओर आये तो तीनपानी पुलिया से पहले पहले मेडिसिटी अस्पताल के सामने उक्त वाहन कार रुद्रपुर की तरफ जाता दिखाई दिया। जिसे तीन पानी पुलिया के पास घेराबन्दी कर वाहन को रोक लिया वाहन चालक का नाम पता पूछा तो इसने अपना नाम चिराग अग्रवाल पुत्र अजय अग्रवाल निवासी आवास विकास गणपति होटल के सामने थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊथम सिह नगर व उसके बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना गोविन्द ढाली पुत्र सुबोल ढाली निवासी शिवनगर शमशान घाट के पास वार्ड न0 7 थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊधम सिह नगर बताया तथा चिराग अग्रवाल ने बताया कि मुझे मेरे साथियों से लगातार फोन से जानकारी मिली कि मेरे द्वारा जो ब्याज पर पैसे दिये जाते थे उसका वसूली का विडियो जो एक नग्न व्यक्ति को मेरे घर आवास विकास वाले आफिस पर पीटते हुये तथा नागिन डांस करते हुये सोशल मिडिया पर वायरल हो रखा है। जिसमें मुकदमा पंजीकृत हुआ है। जिससे बचने के लिये अभियुक्त शहर से भाग जाना चाहता था। अभियुक्त गणो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार डीएल 3 सीआई 9401 टाटा करोला व डण्डा बरामद कर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गण को समय से न्यायालय पेश किया जायेगा। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है।