चोरी किए गए ट्रैक्टर के साथ पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
काशीपुर। चोरी किये गये ट्रैक्टर का खुलासा करती पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया है।
विदित हो कि धर्मवीर सिंह पुत्र जोहर निवासी ग्राम गढीनेगी थाना कुण्डा जनपद उधम सिंह नगर ने 15 जून को थाना कुण्डा में तहरीर दी कि विगत 11 जून को ट्रैक्टर संख्या यूके-18 आर-1314 को अपने घेर में खड़ा करके अपने परिवार से साथ अपनी ससुराल गदरपुर चला गया था। 15 जून की प्रातः जब उसने अपने घेर में वापस आकर देखा तो ट्रैक्टर वहां पर नहीं था। तहरीर के आधार पर थाना कुण्डा में धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी के निर्देश पर चोरी वाहनों की बरामरदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक अभय सिंह व क्षेत्राधिकारी अनुषा बढ़ोला के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा के नेतृत्व में चोरी ट्रैक्टर की बरामदगी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चैक किया तथा संदिग्ध व्यक्तियों का हुलिया नोट किया। गत रात्रि मुखविर की सूचना पर नादेही चौराहे से जाफरपुर की ओर एक किलोमीटर की दूरी पर नहर किनारे पर उक्त अभियोग से सम्बन्धित चोरी हुये वादी के ट्रैक्टर को अभियुक्तगण जगपाल सिंह उर्फ कलुआ पुत्र पान सिंह निवासी गढीनेगी, देवेन्द्र सिंह पुत्र चेतराम निवासी ग्राम सुवावाला थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर, अनुज कुमार पुत्र चेतराम निवासी ग्राम सुवावाला थाना अफजलगढ़ के कब्जे से उपरोक्त चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त ट्रैक्टर को 12 जून की रात्रि में लगभग 1.30 बजे ग्राम गढीनेगी से चोरी किया था। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिन्हें धारा 379/411/34 आईपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा विक्रम सिंह राठौर, उपनिरीक्षक होशियार सिंह, कैलाश सिंह देव, कां. जितेन्द्र सिंह चौहान शामिल थे।