Homeउत्तराखंडएक पेड़ अपनी मां के नाम" के अंतर्गत भाजपाइयों ने किया पौधारोपण

एक पेड़ अपनी मां के नाम” के अंतर्गत भाजपाइयों ने किया पौधारोपण

Spread the love

एक पेड़ अपनी मां के नाम” के अंतर्गत भाजपाइयों ने किया पौधारोपण

काशीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशभर में चलाये जा रहे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत यहां भाजपा नगर मंडल के तत्वावधान में बूथ नंबर 31 स्थित रिजॉर्ट में भाजपाइयों द्वारा पौधा रोपण किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए बड़ी संख्या में पेड़ लगाया जाना अति आवश्यक है। इसलिए प्रधानमंत्री द्वारा भी ‘ एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ कर सभी से पेड़ लगाने की अपील की है। वक्ताओं ने कहा कि हमें अपने व अपने परिजनों के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ आदि अवसरों पर पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। पृथ्वी पेड़ों से हरी-भरी रहेगी तो ग्लोबल वार्मिंग से निजाज मिलेगी और पर्यावरण संतुलन भी बना रहेगा। इस अवसर पर नगर मंडल प्रभारी राम मेहरोत्रा, निवर्तमान मेयर उषा चौधरी, नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल, डा. गिरीश चंद्र तिवारी, मंडल महामंत्री विपिन अरोरा, अभिषेक कुमार, सर्वेश शर्मा, अमर सिंह रावत, महिला मोर्चा अध्यक्ष वैशाली गुप्ता, निवर्तमान पार्षद सुरेश सैनी आदि उपस्थित रहे।


Spread the love
Must Read
Related News