Homeउत्तराखंडकच्ची शराब के खिलाफ छापे के दौरान पुलिस की दो बाइक जलाने...

कच्ची शराब के खिलाफ छापे के दौरान पुलिस की दो बाइक जलाने के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

कच्ची शराब के खिलाफ छापे के दौरान पुलिस की दो बाइक जलाने के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

काशीपुर। कच्ची शराब बनाने वाले तस्करों के खिलाफ छापे के दौरान पुलिस की दो बाइक जलाने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक के पास तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। फरार दो अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना कुण्डा के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा शुक्रवार रात ग्राम केसरी गणेशपुर स्थित जंगल में कच्ची शराब की भट्टियों को तोड़ने व कच्ची शराब बनाने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही हेतु उपनिरीक्षक होशियार सिंह तथा भूमिका पाण्डे अन्य पुलिसकर्मियों के साथ जंगल में लगी शराब भट्टियों से लगभग 200 मीटर दूर पहुंचे। आगे जाने का रास्ता न होने के कारण पुलिस टीम अपनी बाइकें जंगल में खड़ा कर पैदल जंगल में नाले के पास पहुँच गयी। टीम को जंगल में नाले के किनारे एक कच्ची शराब की भट्टी जलती दिखायी दी। उक्त भट्टी में कच्ची शराब बना रहे चार लोग पुलिस कर्मियों को देखकर फरार हो गये। पुलिस टीम द्वारा उक्त चारों अभियुक्तों की पहचान बलविन्दर सिंह उर्फ डड्डी, सुखदेव उर्फ काले, गुरचरन सिंह उर्फ चन्नी, हरिओम पुत्र बाबूराम निवासीगण ग्राम केशरी गणेशपुर के रूप में की गयी। टीम द्वारा मौके पर जलती कच्ची शराब की भट्टी को तोड़ने की कार्यवाही की गयी। पुलिस टीम को देखकर मौके से भागे अभियुक्तों द्वारा पुलिस कार्यवाही से अपना नुकसान होते देख आक्रोशित हो गये तथा जंगल से अपने घर आते समय रास्ते में बाइकें खड़ी देख उनमें आग लगा दी। चारों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कुण्डा में धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम व धारा 186/427/435 आईपीसी व 7 सीएलए अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि टीम द्वारा फरार अभियुक्तों में बलविन्दर सिंह उर्फ डड्डी को शनिवार सायं ग्राम केसरी गणेशपुर को जाने वाली पुलिया के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि हरिओम, जोकि गिरफ्तारी के डर से बाहर भागने की फिराक में था को आज सुबह हरियावाला चौक से गिरफ्तार किया गया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह शराब की भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाते व बेचते है तथा उस दिन भी कच्ची शराब बना रहे थे। अचानक पुलिस टीम आ गयी और हमारी कच्ची शराब की भट्टियों तोड़कर हमारी रोजी रोटी को नुकसान पहुंचा रही थी, जिससे हम काफी गुस्से में थे। वापस घर भागते समय रास्ते में पुलिस लिखी हुई दो बाइक दिखीं जिनमें आग लगा दी और भाग गये। पुलिस टीम में थाना प्रभारी दिनेश सिंह फर्त्याल, एसआई मनोहर चन्द्र, भूमिका पाण्डे, कैलाश देव, होशियार सिंह, कां. कैलाश परिहार, राकेश काण्डपाल, चन्द्रशेखर भट्ट, गिरीश पाटनी, नरेन्द्र रौतेला, जितेन्द्र चौहान, कैलाश काला, संजय कुमार व नरेश चौहान थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!