



काशीपुर। लोगों की आपत्ति के बाद बिना लाइसेंस के खुले में मीट बेचते दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने.दोनों का शांति भंग की आशंका के चलते धारा 151 के तहत चालान किया है। मौहल्ला कटोराताल में दो लोग बिना लाइसेंस के खुले में मांस बेच रहे थे जिसका वहां के लोगों ने विरोध किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मोहम्मद नाजिम पुत्र अब्दुल अजीज व अफसाद पुत्र.जहीर अहमद निवासी फतेहउल्लागंज ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद बताया।