पुलिस ने दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर एक घर में चोरी की घटना का किया अनावरण
काशीपुर। थाना आईटीआई पुलिस ने दो शातिर अपराधी गिरफ्तार कर एक घर में चोरी की घटना का अनावरण किया है।
थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक
थाना क्षेत्रान्तर्गत दोण बिहार जसपुर खुर्द में अभियुदय के घर से अज्ञात चोर द्वारा जैकेट, कैमरा, स्कूटी की चाबियां और बुलेट की चाबियां चुरा लिया गया तहरीर पर धारा 380/411 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। उक्त चोरी की घटना के अनावरण हेतु थाने के प्रभारी निरीक्षक द्वारा पुलिस टीम का गठना किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक कर अभिषेक यादव पुत्र त्रिलोकी नाथ निवासी नई सब्जी मंडी, मौहल्ला कटरामालियान, अमन उर्फ अमनदीप सिंह पुत्र विनोद कुमार निवासी सैनिक कालोनी जसपुर खुर्द को चैती ग्राउण्ड के पास से गिरफ्तार कर चोरी किया हुआ समान बरामद किया गया।पुलिस टीम में
उपनिरीक्षक कमलेश जोशी, कां. नीरज शुक्ला, रमेश बगयाल थे।