Homeउत्तराखंडपालतू कुत्तों का हत्यारा लगा पुलिस के हाथ, पुलिस ने गिरफ्तार कर...

पालतू कुत्तों का हत्यारा लगा पुलिस के हाथ, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Spread the love

काशीपुर। बीती 20 फरवरी को वादी बूटा सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम पिस्तौरा करनपुर थाना कुण्डा जनपद उधम सिह नगर ने उपस्थित थाना आकर एक तहरीर बाबत जितेन्द्र पुत्र अवतार सिंह निवासी ग्राम करनपुर थाना कुण्डा द्वारा खुद के दो पालतू कुत्तों को गोली मारने व गाड़ी से दबाकर मृत्यू व घायल करने बावत लाकर दाखिल की ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय घटना की गम्भीरता को देखते हुये प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अभियुक्त जितेन्द्र सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी ग्राम करनपुर थाना कुण्डा जनपद उधम सिंह नगर को भरतपुर से बगवाडा को जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त वाहन व अभियक्त के पिता की लाईसेन्सी बन्दूक को बरामद किया। जिसके विरूद्ध थाना कुण्डा में संबंधित धारा व 11(1)(क)(ठ) पशु क्रुरता अधि0 व 5/27 आयुध अधि0 के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी की जा रही है। घटना में प्रयुक्त शस्त्र के निरस्तीकरण की रिर्पोट प्रेषित की जा रही है ।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!