किच्छा। बीती 20 जून को वादी मुकदमा कृपाल सिंह पुत्र लाहौरी निवासी बण्डिया वार्ड नं0 03 किच्छा ने थाना उपस्थित आकर तहरीरी सूचना कि दिनांक 15-06-22 को रात्रि में रमेश ढाबा के अन्दर काली मन्दिर किच्छा के पास के पेंच खोलकर टीन को काटकर अन्दर घुसकर चार्जिंग पर लगे 02 मोबाईल फोन अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने सम्बन्धित दाखिल किया। जिस आधार पर थाना किच्छा में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर के दिशा निर्देशन में उक्त घटना व थाना किच्छा अन्तर्गत काफी समय से हो रही चोरी की घटनाएं के अनावरण करने के लिये क्षेत्राधिकारी किच्छा के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावारण के लिये लगभग 15-20 सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये व सर्विलांस एसओजी की टीम के द्वारा घटनाओं में चोरी हुये मोबाईल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बरामदगी हेतु सर्विलांस के माध्यम से सूचना संकलन किया गया। दिनांक 20-06-2022 को थाना किच्छा में मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा हरियाणा फार्म रोड से तीन संदिग्ध व्यक्तियों को 1- नसीम उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र मकसद अली निवासी फारुख गोटिया सिरौलीकला वार्ड नं0 -19 थाना पुलभट्टा जिला ऊधमसिंह नगर 2- बसीम उम्र 30 वर्ष पत्र मो० हफीज निवासी वार्ड नं0 19 रेलवे क्रासिंग के पास सिरौली थाना पुलभटूटा जिला ऊधमसिंह नगर 3- आविद उम्र 19 वर्ष पुत्र जाबिर निवासी वार्ड निकट शेरिया मस्जिद के पास थाना पुलभट्टा जिला ऊधमसिंह नगर को विजय ज्वैलर्स में चोरी की योजना बनाते हुए मय एक अदद तमंचा 315 बोर, मय जिन्दा कारतूस, 01 अदद चाकू, व आला नकब व चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण छैनी, कटर मशीन, व चाबी पाने व एक अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस आधार पर उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध बरामदगी के आधार पर थाना किच्छा में आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में किच्छा क्षेत्रान्तर्गत आवास विकास गेट के सामने इलेक्टिकल की दुकान बण्डिया चौराहा स्थित दिनेश किराना स्टोर व रमेश ढाबा व अन्य स्थानों से टीन शैड के पैंच खोलकर व कट लगाकर चोरी करने की बात कबूल की। अभियुक्तगणों की हस्व निशानदेही (अन्तर्गत धारा 27 साक्ष्य अधिनियम) पर अभियुक्तगण 1- नसीम 2- बसीम 3- आविंद उपरोक्त पर पूर्व में दर्ज मुकदमे में एक सोनी की एलईडी, कनैक्टिंग लीड, 1 मोबाइल फोन वीवो, व 9870 रुपये, जिसमें 500 रुपये के 18 नीट व 100 रुपये के 08 नोट, 50 रुपये का 01 नोट, व 10 के 02 नोट व मु०अ०म० 256/22 धारा 380/457 भादवि में चोरी दो अदद मोबाईल फोन सैमसंग व एक जियो का कीपेड मोबाईल बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त तीनों मुकदमों में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को बाद मेडिकल कराकर न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।