काशीपुर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के अन्तर्गत कुमाऊँ विश्वविद्यालय के योगिक साइंस विभाग द्वारा अन्तर्महाविद्यालय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लाॅ काॅलेज, काशीपुर ने पुरुष वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रनर-अप ट्राॅफी पर कब्जा किया। लाॅ काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. आरएन सिंह ने बताया कि संस्थान के क्रीड़ा प्रभारी एवं योग प्रशिक्षक दीपक गुप्ता के नेतृत्व में गयी पुरुष टीम क्रमशः अर्जुन अरोरा, विशाल भारद्वाज, आशीष गौतम, अर्पण अरोरा, चिराग खरबन्दा व मौ. फैजान ने अपने योग से सभी को मंत्रमुग्ध किया। टीम को प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एनके जोशी, क्रीड़ाधिकारी डाॅ. नागेन्द्र शर्मा ने रनर-अप ट्राॅफी एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरूस्कृत किया। उक्त प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय रामनगर, डीएसबी कैम्पस नैनीताल, राजकीय महाविद्यालय खटीमा, एसएसजे कैम्पस अल्मोड़ा एवं एससी गुड़िया लाॅ काॅलेज सहित कुल पांच संस्थानों ने प्रतिभाग किया। बताते चलें कि एससी गुड़िया लाॅ काॅलेज के विद्यार्थी लगातार विभिन्न क्षेत्रों में अपना लोहा मनवा रहे हैं। अभी हाल ही में संस्थान के छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय का चांसलर गोल्ड मेडल प्राप्त किया तो दूसरी ओर कुमाऊँ विश्वविद्यालय की वाद-विवाद प्रतियोगिता में भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अब एक बार पुनः योग में भी द्वितीय स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में एचओडी योगिक साइंस सीमा चैहान एवं एससी गुड़िया लाॅ काॅलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर शिप्रा गोयल भी उपस्थित रहीं। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्थान की चैयरमेन श्रीमती विमला गुड़िया, एकेडमिक काउन्सिल के सदस्य डाॅ. नीरज आत्रेय, चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्या डाॅ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, प्राचार्य (लाॅ) डाॅ. आरएन सिंह, निदेशक डाॅ. केवल कुमार, निदेशक (प्रशासन) पवन कुमार बक्शी, प्राचार्या (यूजी) डा. निमिषा अग्रवाल, समस्त प्रबंध समिति, फैकल्टी एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया है।