-->

लूट की योजना बनाते तीन युवकों को पुलिस ने दबोचकर किए दो तमंचे, कारतूस, एक चाकू और बाइक बरामद

खबरे शेयर करे -

काशीपुर। आधी रात में कब्रिस्तान के समीप लूट की योजना बनाते तीन युवकों को पुलिस ने दबोचकर इनके कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे व जिंदा कारतूस तथा एक चाकू और बिना नम्बर की बाइक बरामद की है। पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी द्वारा मुखबिर की सूचना पर नया ढेला पुल से पहले कब्रिस्तान गेट के निकट सोमवार आधी रात के बाद लूट की योजना बनाते तीन युवकों को काली मंदिर के निकट मौहल्ला कानूनगोयान निवासी उत्तम मिश्रा पुत्र हरीश चन्द्र मिश्रा, जंगा रोड कचनालगाली निवासी अनिल कुमार पुत्र गुड्डू सिंह तथा राजपुरम कालौनी मानपुर रोड निवासी शिवांशु पंत पुत्र हरीश चन्द्र पंत को गिरफ्तार कर लिया। अनिल व उत्तम के कब्जे से 315 बोर का एक-एक तमंचा व एक-एक जिंदा कारतूस तथा शिवांशु के कब्जे से पुलिस ने नाजायज चाकू बरामद किया। पूछताछ में उक्त तीनों ने पुलिस को बताया कि वे नशा व अन्य शौक पूरा करने के लिए राहगीरों से मोबाइल व पर्स आदि छीनकर उसे औने-पौने दामों में
बेचते हैं। आज वह लूट की किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे कि पकड़े गए। इनके पास बिना नम्बर की एक बाइक भी थी, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *