ब्लैकमेल कर डरा धमकाकर पैसा वसूलने वाले दो शातिर लगे पुलिस के हाथ, दो फरार

खबरे शेयर करे -

वसुन्धरा दीप डेस्क, रुद्रपुर। बीती 29 नवंबर 2022 को वादी सुशांत द्वारा ट्रांजिट कैम्प थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जबकि दो अभियुक्त वांछित है। अभियुक्तों पर आरोप है कि उनके द्वारा वादी सुशांत का वीडियो बनाकर वायरल करने के नाम पर पैसा लूटा गया है और जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिसपर पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जबकि दो अभियुक्त वांछित है, जिसमें अभियुक्त सुखविंदर सिंह उर्फ सुखी का आपराधिक इतिहास भी है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने पांच हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा भी की है।
पुलिस के अनुसार वार्ड नंबर 19, आवास विकास, ट्रांजिट कैंप (ऊधमसिंह नगर) के रहने वाले सुशांत पुत्र पवन कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी। आरोप लगाया था कि 28 नवंबर को शाम 7ः30 बजे वह जगतपुरा से अपनी मोटरसाइकिल पर विवेकानंद स्कूल आवास विकास होते हुए घर जा रहा था। रास्ते में दो लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगा दी और गाली गलौज करते हुए मोटरसाइकिल की किस्त जमा न होने की बात कहते हुए चाभी निकाल ली। जान से मारने की धमकी भी दी। मोबाइल फोन में एक वीडियो भी दिखाया जो कुछ देर पहले उसके साथ मोटरसाइकिल पर सवार महिला का था और इसे वायरल करने की धमकी भी दी। यह भी कहा तुझे मारने के लिए 30000 रुपये मिले हैं। जान बचानी है तो हमें 50000 रुपये दे दे, नहीं तो तुझे मार देंगे। सुशांत के यह कहने पर कि उसके पास रुपए नहीं है, इन लोगों ने उसका एटीएम जेब से निकाल लिया और आवास विकास के एसबीआई एटीएम पर ले गए और वहां 20000 रुपये निकलवा लिए।
शेष 30000 रुपये दो दिसंबर तक न देने पर जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी के आदेश पर इस मामले में इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा, उप निरीक्षक नीमा बोरा, कांस्टेबल पंकज सजवान, राकेश खेतवाल, दिनेश चंद के नेतृत्व में टीम गठित की गई। आज मुखबिर की सूचना पर इस काम को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों अंकित यादव पुत्र व्यास यादव निवासी गौरी कला, पोस्ट गोकुल नगर, किच्छा (ऊधमसिंह नगर) तथा रिंपू सिंह उर्फ रिंपी पुत्र कश्मीर सिंह निवासी बिंदुखेड़ा, थाना रुद्रपुर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में इनके पास से 8000 रुपये नगद तथा लूटा गया एटीएम जी बरामद कर लिया गया। पत्रकार वार्ता में एसएसपी ने बताया कि फरार अभियुक्तों में सुखविंदर सिंह और सुखी पुत्र मक्खन सिंह निवासी लालपुर नारायणपुर, थाना किच्छा (ऊधमसिंह) नगर तथा खजान सिंह निवासी बागवाला, थाना रुद्रपुर (ऊधमसिंहनगर) शामिल हैं।
एसएसपी ने बताया कि सुखविंदर सिंह सुखी पर पांच मुकदमे विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं। अन्य अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास लिया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने सुशांत को मोटरसाइकिल पर एक महिला के साथ जाते देखा और उसका पीछा किया, उसकी वीडियो बना ली और जब वह महिला को छोड़कर ट्रांजिट कैंप से जगतपुरा पहुंचा तो उन्होंने स्वयं को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर उसे रोक लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उससे 50000 रुपये देने को कहा।
उन्होंने जबरन एटीएम से 20000 रुपये निकलवा लिए थे, जबकि 30000 रुपये सुशांत को 2 दिसंबर को देने थे। उन्होंने बताया कि हमारे मुखिया सुखविंदर ने सुशांत को फोन किया था कि वह 30000 रुपये तैयार रखे। सुखविंदर को आज यह पैसे देने थे, इसलिए वह पैसे लेने आए थे और सुशांत का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ 392, 34 व 411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *