



रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। जो देशभर में शादियों में पहुंचकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। बीती 8 नवंबर को वादिनी आशा रावत द्वारा तहरीर दी गई थी कि उनके पुत्र की 7 नवंबर को सिटी क्लब में शादी थी। जहां जयमाला के दौरान उनके पर्स को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया। पर्स में दो सोने की नथनी, एक मांग टीका, एक मंगलसूत्र था, जिसकी कुल कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपये बताई जा रही है व मोबाइल भी खो गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के कप्तान ने शीघ्र खुलासे को लेकर निर्देशित किया। जिसमें सीसीटीवी का अवलोकन व सुरागसी पतारसी करते हुए दो अभियुक्त व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा अपने साथ बच्चे रखकर उनसे शादी बारातों में चोरी करवाता है व माल जेवरात आदी लेकर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने गैंग को पकड़कर उनके कब्जे से शत प्रतिशत बरामदगी व मुज्जफरनगर में हुई चोरी का माल भी बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान ज्वाला प्रसाद व एरोडा के रुप में हुई है। उक्त अभियुक्तगणों को रुद्रपुर स्थित सामया लेक सिटी के पास से गिरफ्तार किया है। बेहतर कार्य करने वाली पुलिस टीम को जिले के एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने पांच हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में रुद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौर, एसओजी प्रभारी विजेन्द्र शाह, एसआई दिनेश सिंह, एसआई विकास चौधरी, एसएसआई कमाल हसन, एसएसआई के सी आर्या, एसआई भूपेन्द्र सिंह, एसआई विनय कुमार एसओजी, कांस्टेबल उमेश डांगी, कांस्टेबल नीरज शुक्ला, कांस्टेबल महेन्द्र डंगवाल, कांस्टेबल पंकज बिनवाल आदि शामिल रहे।