




कानफोडू साइलेंसर युक्त बुलेट के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान
दिनेशपुर। 31st के दिन बुलेट के कानफोडू साइलेंसरों पर लगाम कसने सड़क पर उतरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। तीन बुलेट बाइको से उतरवाए गए साइलेंसरो को बीच चौराहे पर रखकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। और तीनों बुलेटों को सीज कर दिया।
नए साल से पूर्व संध्या को दिनेशपुर थाने के उप निरीक्षक संतोष उप्रेती ने दिनेशपुर सुभाष चौक पर अभियान चलाकर तीन रेट्रो साइलेंसर लगी बुलेट को पकड़ कर कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया। इसके अलावा एक अन्य बाइक का चालान किया। बताया कि क्षेत्र में कई दिनों से पुलिस की आंख में धूल झोंक कर यह तीनों रेट्रो साइलेंसर लगाकर बुलेट मोटरसाइकिलों को दौडाया जा रहा था। बताया कि उनकी तेज आवाज से सड़कों पर आवाजाही करने वाले लोगों व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने बताया की नए साल से पूर्व संध्या को इन पर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि हृदय रोगियों बच्चों गर्भवती महिलाओं के लिए भी यह आवाज बेहद घातक है। प्रतिबंध के बावजूद नगर व ग्रामीण अंचलों में रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग डालने से कर रहे थे। जिनकी आज कार्रवाई की गई। थाना अध्यक्ष ने बताया की अभियान आगे भी जारी रहेगा।



