दिनेशपुर। पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। उप निरीक्षक संतोष उप्रेती के ने बताया चेकिंग अभियान के दौरान उन्होंने नगर के सुभाष चौक पर निजी स्कूल की एक बस चालक के पास वर्दी नही होने की वजह से उनका चालान किया गया। वर्दी का चालान काटने पर ड्राइवर का कहना था कि उन्हें करीब एक साल से वर्दी ही नहीं दी गई, तो वर्दी कहां से पहने। जिस कारण पुलिस ने उसका चालान करना पड़ा। इसी प्रकार से 06 अन्य स्कूली बसों के अंदर फास्ट ट्रैक बॉक्स नहीं होने की वजह से उनका चालान किया गया। उप्रेती ने बताया कि उनके द्वारा नगर में यातायात नियमों का पालन करने वालों के चालान किए जा रहे हैं। टीम में उप निरीक्षक संतोष उप्रेती, एस आई प्रदीप मिश्रा, प्रमोद कुमार, दरबान सिंह, गोविंद कमलेश आदि मौजूद रहे।