आटो में छूट गये पर्स को पुलिस कर्मियों ने बरामद कर महिलाओं को दिया
काशीपुर। आटो में छूट गये पर्स को पुलिस कर्मियों ने बरामद कर महिलाओं को दे दिया। पुलिस की सक्रियता की सराहना की जा रही है। यहां एमपी चौक पर ड्यूटी के दौरान ललिता पुत्री प्रकाश चंद्र व रेखा पुत्री चंद्रपाल निवासी पीरूमदारा के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उनका पर्स ऑटो में छूट गया है जिसमें 25 हजार रुपये हैं। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ऑटो वाले का पता लगाकर ललिता व रेखा को उनका पर्स मय रकम बरामद कर लौटा दिया गया। शीघ्रातिशीघ्र पर्स बरामद होने पर पुलिस की सराहना हो रही है।