Homeउत्तराखंडपुलिस ने 25 हज़ार लीटर शराब बरामद कर तीन शराब तस्करों को...

पुलिस ने 25 हज़ार लीटर शराब बरामद कर तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

Spread the love

पुलिस ने 25 हज़ार लीटर शराब बरामद कर तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

काशीपुर। थाना कुण्डा पुलिस द्वारा आपरेशन प्रहार के तहत 03 शराब तस्करों के कब्जे से कुल 25 हजार लीटर अवैध शराब बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ टीसी द्वारा जनपद में चलाये जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत जनपद को नशा मुक्त किये जाने के सम्बन्ध में समय-समय पर निर्देश दिये गये है। इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह व क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा के पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक कुण्डा दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में वृहस्पतिवार को सूर्या पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद व मण्डी चौकी प्रभारी मनोहर चन्द व उनके हमराही फोर्स द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर जसपुर रोड मण्डी के पास स्थित पैट्रोल पम्प के परिसर से एक टैंकर में लगभग 24,500 लीटर एक्स्ट्रा नेचुरल एल्कोहल (ईएनए) शराब व 06 गैलनों में लगभग 275 लीटर एक्स्ट्रा नेचुरल एल्कोहल (ईएनए) अवैध शराब के साथ 03 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि आईजीएल कम्पनी से एल्कोहल लाये टैंकर से मुरादाबाद के कुछ शराब तस्कर चोरी से टैंकर से एल्कोहल शराब निकाल रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस योजना बनाकर उक्त पेट्रोलियम के परिसर में पहुँची तो पम्प परिसर में मौजूद 04 लोगों जगदीश पुत्र नरपत सिंह निवासी निवाइखास थाना भगतपुर मुरादाबाद, हेमराज पुत्र मुरारीलाल निवासी सरकड़ी थाना केलाखेड़ा, संजय पुत्र हरीश चन्द्र निवासी तिवारीनगर मानपुर काशीपुर तथा बन्टी पुत्र नामालूम निवासी कटघर मुरादाबाद के द्वारा चोरी से परिसर में खड़े एक टैंकर नं.-यूपी22 टी- 5490 चैम्बर के ढक्कन को खोलकर बोल्टो को ढीला कर टैंकर के अन्दर भरे एक्स्ट्रा नेचुरल एल्कोहल (ईएनए) शराब को गैलनों में भरा जा रहा था। मौके पर कुल 06 गैलनों में लगभग 275 लीटर में एक्स्ट्रा नेचुरल एल्कोहल (ईएनए) को चोरी से भरा जा रहा था। जिसमें 03 शराब तस्करों को मौके पर पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया तथा एक तस्कर भागने में सफल रहा। इस शराब चोरी में इस पेट्रोल पम्प का सेल्समैन संजय पुत्र हरीश चन्द्र निवासी तिवारी नगर मानपुर काशीपुर की भी मिली भगत पायी गयी है। सीओ के मुताबिक पकड़े गये अभियुक्त जगदीश ने पुलिस को बताया कि वह और उसका साथी बन्टी बहुत पहले से मिलकर शराब (एल्कोहल) बेचने का धन्धा करते है। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर इनका सह अभियुक्त बन्टी पुत्र नामालूम अपनी सैन्ट्रो कार लेकर भागने में सफल रहा। ये शराब तस्कर ड्राइवर से 200 रुपया प्रति लीटर के हिसाब से खरीदने की बात कही गयी है। मौके पर चोरी किये गये 06 गैलनो में लगभग 275 लीटर अवैध एक्स्ट्रा नेचुरल एल्कोहल (ईएनए) बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध धारा 60/63/68/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। टीम में
कांस्टेबल कुन्दन सिह भौर्याल, योगेश चौधरी, गिरीश पाटनी भी शामिल रहे।*


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!