मोटरसाईकिल के कटे पार्ट्स व इंजन बरामद कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

खबरे शेयर करे -

मोटरसाईकिल के कटे पार्ट्स व इंजन बरामद कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

काशीपुर। मोटरसाईकिल के कटे पार्ट्स व इंजन बरामद कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
रविवार को मनोज कुमार गुप्ता पुत्र रामजीत गुप्ता निवासी गढ़वाल सभा कालोनी जसपुरखुर्द काशीपुर द्वारा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि 14 फरवरी की दोपहर उनकी मोटरसाईकिल स्पेलैण्डर प्लस संख्या-यूके18एफ-4882 को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। तहरीर के आधार पर धारा 379 आईपीसी के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दानिश पुत्र मौ. रफीक निवासी एसडीएम कोर्ट से आगे पाकीजा कालोनी जसपुर खुर्द थाना आईटीआई, सरताज अंसारी पुत्र रईस अहमद निवासी एसडीएम कोर्ट के पास पाकीजा कालोनी जसपुर खुर्द गंज विद्यालय वाली गली थाना आईटीआई को चैती मैदान के पीछे द्रोणासागर की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से प्लास्टिक के दो कट्टों में मोटरसाईकिल के कटे पार्ट्स व एक मोटर साईकिल का इंजन बरामद हुआ। बरामद इंजन नंबर का मिलान चोरी गयी उक्त मोटरसाईकिल के इंजन नंबर से करने पर उक्त इंजन चोरी गयी मोटर साईकिल का ही होना पाया गया। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के पूर्व आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस टीम में थाना आईटीआई के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसआई जीवन सिंह चुफाल, कांस्टेबल नीरज शुक्ला व रमेश बंग्याल थे।


खबरे शेयर करे -