काशीपुर। विवाहिता को प्रताड़ित कर दहेज में और 10 लाख रुपये की मांग करते हुए मारपीट व गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने उसके पति समेत आधा दर्जन ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। टांडा उज्जैन पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत फसियापुरा निवासी महेंद्र सिंह पुत्र हरपाल सिंह ने पुलिस में तहरीर सौंपकर बताया कि बीते वर्ष 25 अप्रैल को उसने अपनी पुत्री निकिता का विवाह मौहल्ला गुजरातियान जसपुर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र मुरारी सिंह से किया था, जिसमें हैसियत के मुताबिक उपहार स्वरूप काफी सामान दिया गया था। दिए गए सामान से ससुरालीगण संतुष्ट नहीं थे। आरोप है कि विवाह के तुरंत बाद ही निकिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया। उस पर मायके से 10 लाख रुपए लाने का दबाव बनाया जाने लगा। प्रताड़ना के चलते 9 जुलाई 2021 को वह निकिता को मायके ले आए। इसके बाद 22 अगस्त को निकिता ससुराल गई। उसी दिन उसके पति प्रमोद कुमार, देवर हेमराज, जेठ धर्मवीर, जेठानी रीना, नंदोई मोहित व नंद कल्पना ने निकिता को मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर उसे मायके ले आए। आरोप है कि ससुरालीगण ने कोई कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।