अग्रवाल समाज एकता अभियान द्वारा श्री अग्रसेन जी की जयंती के अवसर पर एक समारोह का हुआ आयोजन
काशीपुर। अग्रवाल समाज एकता अभियान काशीपुर द्वारा श्री अग्रसेन महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में द्वितीय दिवस मंगलवार को किड्स डांस, फैमिली शो व अग्रसेन जी को जानो प्रश्नोत्तरी एवं सम्भाषण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज अग्रसेन जी के चित्र के सम्मुख
दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर सत्र 2022-23 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अग्रवाल समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। निर्णायक डा. मणि जिंदल व श्रीमती मोनिका अग्रवाल द्वारा
प्रथम, द्वितीय -व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को घोषणा कर स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को भी कार्यकम की मुख्य अतिथि रहीं मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी, राष्ट्रीय सचिव सुरभि अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष सुरभि बंसल व टीम की सदस्याओं ने प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अन्त में सचिव सुरभि अग्रवाल ने सभी अतिथि, निर्णायक, टीम सहयोगी, प्रतिभागी बच्चों, महिलाओं, अभिभावकों सहित प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोगियों व पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया। संचालन शिवेश गोयल ने किया। संयोजन में राधिका अग्रवाल की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर पर पूजा अग्रवाल, शिप्रा अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, सपना अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, तन्वी अग्रवाल, रीमा अग्रवाल, कोमल अग्रवाल अमृत, अंजू अग्रवाल, मधु अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, रीतू अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, साधवी अग्रवाल, निधि अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, पायलअग्रवाल, सोनाली अग्रवाल, नीता रस्तोगी, गौरव गर्ग, मनोज अग्रवाल व सुभाष चंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।