Homeउत्तराखंडमारपीट के दो मामलों में पुलिस ने सात के खिलाफ केस दर्ज...

मारपीट के दो मामलों में पुलिस ने सात के खिलाफ केस दर्ज किया

Spread the love

 

काशीपुर । मारपीट के दो मामलों में पुलिस ने सात के खिलाफ केस दर्ज किया है। बांसफोड़ान पुलिस चौकी को दी तहरीर में मौहल्ला कटरामालियान निवासी अंकित यादव पुत्र प्रताप यादव ने कहा कि बीती 12 दिसम्बर को रात करीब साढ़े बारह बजे उसकी बहन के घर के सामने नवीन उर्फ चेलू, अभिषेक पुत्र चन्दू, शिवा पुत्र चन्दू तथा चन्दू पुत्र नामालूम शराब पीकर गालीगलौच कर रहे थे। यह कहने पर कि भाई आप यहां से कहीं और जाकर शराब पी लो और गालीगलौच मत करो, वह नहीं गालीगलौच करने लगे और हाथापाई कर वहां से चले गये। बाद में एकराय होकर अपने पिता व भाईयों को लेकर धारदार हथियारों के साथ मेरे घर के बाहर आकर हमला बोल दिया जिसमें मेरी माता दुलारी देवी व पिता प्रताप नारायण यादव व मुझे गंभीर चोटें आयीं। मेरे दोस्त सागर ने बीचबचाव कराने की कोशिश की तो अभिषेक ने गाड़ी की चाबी निकालकर सागर के मुंह पर मारी जिससे उसका एक दांत हिल गया। उधर, कुण्डेश्वरी निवासी गौरव रावत पुत्र लखपत रावत ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती 20 नवंबर को वह अपनी पैतृक कृषि भूमि गया था जिसमें उसने धान की फसल लगा रखी है। पहले से ही सुनियोजित ढंग से खेत पर मौजूद शकुन्तला रावत पुत्री तेज सिंह रावत, विनोद चौहान पुत्र नौ रंग सिंह चौहान, विनोद चौहान का पुत्र, राम चन्द्री पत्नि नौरंग सिंह ने उस पर जानलेवा हमला किया और उसके कपड़े फाड़ दिये। इस हमले में कान पर गंभीर चोट आयी। उस कान से सुनाई कम आ रही है। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!