घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया
काशीपुर। घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म करने और उसके पति को चाकू मारकर घायल करने के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।ज्ञात हो कि मौहल्ला महेशपुरा निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि बीती 30 जुलाई की दोपहर करीब बारह बजे उसका पति काम से गया था जबकि बच्चे स्कूल गये थे। तभी एक युवक उसके दरवाजे पर आया और उसके पति के बारे में पूछा। उसने कहा कि वह काम से गये हैं। इतना सुनकर युवक उसके घर में घुस आया और अन्दर से दरवाजा बन्द कर दिया। महिला के मुताबिक, जब उसने कहा कि मेरे घर में क्यों घुसे चले आ रहे हो तो उक्त युवक ने चाकू निकाल लिया और कहा कि शोर मचाया तो जान से मार दूंगा और फिर उसे जबरदस्ती कमरे में ले गया और उसके कपड़े फाड़ दिये तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। इतने में उसका पति आ गया और काफी बार दरवाजा खटखटाया। दरवाजा न खुलने पर उसके पति ने धक्का देकर दरवाजा खोला और घर में आ गया जिस पर उक्त युवक उसे चाकू मारकर भाग गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक प्रदीप मनोचा पुत्र इंद्र मनोचा निवासी मौहल्ला महेशपुरा काशीपुर, के खिलाफ धारा 64(1) बीएनएस के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है।