जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ किया केस दर्ज
काशीपुर। महिला और उसके पति से गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देने व छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक कॉन्वेट पब्लिक स्कूल में उप प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत आवास विकास निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 27 जनवरी की रात्रि करीब 9 बजे वह अपने पति के साथ पुत्र की दवाई लेने केवीआर अस्पताल जाने के लिए घर से निकली। पति अपनी गाड़ी को बैककर निकाल रहे थे कि तभी पीछे खड़ी डिजायर गाड़ी को थोड़ा आगे करने के लिए कहने पर उसमें बैठे अंकित पुत्र बलबीर निवासी शुगर फैक्ट्री, आवास विकास, काशीपुर और कल्लू पुत्र अज्ञात ने उन्हें गाली देते हुए गाड़ी को आगे बढ़ाने से मना कर दिया। आरोप है कि विरोध करने पर दोनों व्यक्ति गाड़ी से उतरकर गाली देते हुए पति पर झपटे, साथ ही महिला का शॉल खींच लिया और सीने में धक्का मार उसे गिरा दिया। इतने में पति गाड़ी से बाहर निकले कि तभी अंकित ने कल्लू से कहा कि गाडी से डंडा निकाल और खुद अंकित ने गाड़ी से तमंचा निकाल लिया और महिला पर तान दिया । शोर सुनकर महिला के ससुर और मौहल्ले के अन्य लोग आ गये। भीड़ देखकर उक्त दोनों लोग धमकी देकर गये कि यदि तुमने पुलिस कार्यवाही कि तो हम दोनों तुझे और तेरे परिवार को जान से मार देंगे। अनहोनी की आशंका जताते हुए महिला ने पुलिस से कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है