पुलिस ने किया रुद्रपुर में हुई चोरी की घटना का खुलसा ,तीन आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर। उधम सिंह नगर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाये और चोरियों पर पुलिस लगातार प्रभावी कार्यवाही कर रही है बढ़ती घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए समस्त पुलिस अधिकारिओ को दिशा निर्देश दिए गए है । आज रुद्रपुर के जिला मुख्यालय पुलिस ऑफिस में चोरी का खुलासा किया गया खुलासा कर रही रुद्रपुर सीओ सिटी निहारिका तोमर ने मीडिया को जानकारी दी की रुद्रपुर के विजयलक्ष्मी एन्क्लेव में विगत दिनों पहले हुई थी चोरी ,उन्होंने बताया चोरो का नाम और उनकी चोरी करने के तरीके की जानकारी। लोगो को किया घरो को खली छोड़ने से सतर्क। सीओ ने ये भी बताया की क्या क्या चीज़े हुई है बरामत और कैसे चुनते थे ये चोर चोरी के लिए घर। तीनो चोर युवको की आयु 19 वर्ष बताई जा रही है , ये भी जानकारी प्राप्त हुई है की ये आदती चोर है और कई अन्य क्षेत्रों में भी इनके खिलाफ FIR दर्ज है। चोर पकडे जाने के डर से चोरी किये हुए सोने को पिघलकर गिनी में बदल देते थे। जिस सुनार को ये सोना बेचा जाता था उस सुनार को भी गिरफ्त में ले लिया गया है और सभी सामान बरामत कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम है:सुभाष कुमारसंदीप कुमारउज्जवल सिंह परगाई जानकारी के अनुसार आरोपी हल्द्वानी नैनीताल के निवासी है। पुलिस ने तीनो आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है